ETV Bharat / state

जंगली हाथियों के झुंड ने फैलाया आतंक, एक वृद्ध महिला को उतारा मौत के घाट

राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के चरिमा गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने इलाके में आतंक मचा दिया है. दीघा पत्तरा के पास एक हाथी ने महिला को पटक कर उसे कुचल दिया. 58 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद रेंज अफसर ने 20 हजार रुपए की सहायता राशि मृतक महिला के परिजनों को दी.

एक वृद्ध महिला को हाथी ने कुचल मौत के घाट उतारा
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 11:23 AM IST

रांचीः बेड़ो थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों ने उपद्रव मचा दिया है. दरअसल, क्षेत्र के चरिमा गांव के दीघा पत्तरा के पास एक जंगली हाथी ने 59 वर्ष की महिला को बुरी तरीके से पटका और पैरों से कुचल कर उसे मार डाला.

Range officer gave assistance
रेंज अफसर ने दी सहायता राशि


हाथियों का जंगलों में आतंक
जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम सीता अराईन था. सीता गांव के कुछ अन्य महिलाओं के साथ जंगल किनारे खुखड़ी चुनने गई थी. इस दौरान अचानक जंगली हाथियों का झुंड आ धमका. सारी महिलाएं डर कर चिल्लाने लगीं और वहां से भाग निकली, लेकिन सीता का पैर मुड़ गया और वह गिर गई. जिसके बाद जंगली हाथियों ने उसे अपना शिकार बना लिया. हाथी ने सूंड़ से सीता को पटका और पैरों से कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढे़ं- जाकिर नाइक का वीडियो दिखाकर लड़की का करवाया धर्म परिवर्तन! परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


रेंज अफसर ने दी सहायता राशि
घटना की जानकारी मिलते हैं पंचायत के मुखिया बुधराम बड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग को खबर की रेंज अफसर राजेंद्र सिंह वन कर्मियों और हाथी भगाओे टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. टीम जंगली हाथियों को लेकर और भी सतर्क हो गई है. रेंज अफसर राजेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी. बेड़ो पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर लिया. पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जा रहा है.

रांचीः बेड़ो थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों ने उपद्रव मचा दिया है. दरअसल, क्षेत्र के चरिमा गांव के दीघा पत्तरा के पास एक जंगली हाथी ने 59 वर्ष की महिला को बुरी तरीके से पटका और पैरों से कुचल कर उसे मार डाला.

Range officer gave assistance
रेंज अफसर ने दी सहायता राशि


हाथियों का जंगलों में आतंक
जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम सीता अराईन था. सीता गांव के कुछ अन्य महिलाओं के साथ जंगल किनारे खुखड़ी चुनने गई थी. इस दौरान अचानक जंगली हाथियों का झुंड आ धमका. सारी महिलाएं डर कर चिल्लाने लगीं और वहां से भाग निकली, लेकिन सीता का पैर मुड़ गया और वह गिर गई. जिसके बाद जंगली हाथियों ने उसे अपना शिकार बना लिया. हाथी ने सूंड़ से सीता को पटका और पैरों से कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढे़ं- जाकिर नाइक का वीडियो दिखाकर लड़की का करवाया धर्म परिवर्तन! परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


रेंज अफसर ने दी सहायता राशि
घटना की जानकारी मिलते हैं पंचायत के मुखिया बुधराम बड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग को खबर की रेंज अफसर राजेंद्र सिंह वन कर्मियों और हाथी भगाओे टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. टीम जंगली हाथियों को लेकर और भी सतर्क हो गई है. रेंज अफसर राजेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी. बेड़ो पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर लिया. पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जा रहा है.

Intro:बेड़ो,थाना क्षेत्र के चरिमा गांव के दीघा पत्तरा के समीप जंगली हाथी की सुबह एक महिला को बुरी तरह से पटक कर व पैरो से कुचल कर मार डाला।
मृतक की पहचान सीता अराईन 59 बर्ष पति स्व खेडेया उराँव गाँव चरिमा की निवासी है।
सीता उराईन गांव के कुछ महिलाओं के साथ जंगल किनारे खुखडीं चुनने गई थी।
इस दौरान अचानक जंगली हाथी का झुण्ड पतरा से निकला अन्य महिलाएं चिलाने भाग गयी।सीता भाग नहीं पायी ।
जंगली हाथी के झुंड में बडा हाथी ने सुंड़ से पटक कर व पैरो से कुचल दिया ।जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते हैं पंचायत के मुखिया बुधराम बड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग को खबर की रेंज अफसर राजेंद्र सिंह वन कर्मियों व हाथी भगाओ टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे गये।टीम जंगली हाथी की निगरानी कर रही है।
रेंजअफर राजेन्द्र सिंह ने मृतक के परिजनों को तत्काल 20,000 रुपये सहायता राशि दिया।बेड़ो पुलिस घटनास्थल से शव बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जा रहा है।
जंगाली हाथी के झुण्ड के आ जाने से क्षेत्र के ग्रामीणो में काफी दहशत व्याप्त है।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.