रांचीः बेड़ो थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों ने उपद्रव मचा दिया है. दरअसल, क्षेत्र के चरिमा गांव के दीघा पत्तरा के पास एक जंगली हाथी ने 59 वर्ष की महिला को बुरी तरीके से पटका और पैरों से कुचल कर उसे मार डाला.
हाथियों का जंगलों में आतंक
जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम सीता अराईन था. सीता गांव के कुछ अन्य महिलाओं के साथ जंगल किनारे खुखड़ी चुनने गई थी. इस दौरान अचानक जंगली हाथियों का झुंड आ धमका. सारी महिलाएं डर कर चिल्लाने लगीं और वहां से भाग निकली, लेकिन सीता का पैर मुड़ गया और वह गिर गई. जिसके बाद जंगली हाथियों ने उसे अपना शिकार बना लिया. हाथी ने सूंड़ से सीता को पटका और पैरों से कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढे़ं- जाकिर नाइक का वीडियो दिखाकर लड़की का करवाया धर्म परिवर्तन! परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रेंज अफसर ने दी सहायता राशि
घटना की जानकारी मिलते हैं पंचायत के मुखिया बुधराम बड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग को खबर की रेंज अफसर राजेंद्र सिंह वन कर्मियों और हाथी भगाओे टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. टीम जंगली हाथियों को लेकर और भी सतर्क हो गई है. रेंज अफसर राजेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी. बेड़ो पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर लिया. पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जा रहा है.