रांची: लापुंग थाना क्षेत्र के गुदगुद गांव में एक जंगली हाथी पहुंच गया. हाथी पहुंचने की खबर पाकर काफी संख्या में लोग वहां पहुंचकर हाथी को भगाने में जुट गए. हाथी 10 बजे तक गुदगुद गांव में ही घने पेड़ों के पास अपना आश्रय जमाकर बैठा था.
इसे भी पढ़ें- रांची: जंगली हाथी ने युवक को कुचला, मौत
आपको बता दें कि हाथी के आने से लोगों में कौतूहल भी बना रहा. वन विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर हाथी को खदेड़ा, लेकिन बाद में फिर से हाथी वहीं पर देर शाम तक गांव में ही आश्रय जमाकर बैठा दिखा. लापुंग में लगातार जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है.
पिछले दिनों एक जंगली हाथी कुएं में गिर गया था, निकाले जाने के बाद एक युवक को कुचल कर मार दिया था. इधर जंगली हाथी इलाके में लगातार मकानों और फसलों को क्षतिग्रस्त कर रहा है, जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल है.