ETV Bharat / state

जंगली भालू ने एक लड़की पर किया हमला, हुई बूरी तरह घायल - रांची में जंगली भालू का मामला

रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में जंगली भालू के हमला करने का मामला सामने आया. बता दें कि 10 साल की लड़की को एक जंगली भालू ने नोचकर जख्मी कर दिया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

wild bear attacked a girl in ranchi
जंगली भालू
author img

By

Published : May 14, 2020, 5:46 PM IST

रांची: जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के बिरमकेल गांव में जंगली भालू ने एक लड़की को बूरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे उठाकर लापुंग स्वस्थ केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपयार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार घायल का नाम शुशांती कुमारी है जो बिरमकेल गांव की रहनेवाली है. वह मध्य विधालय अरमा लठदाग में कक्षा 8वीं छात्रा है. स्कूल बंद रहने पर फसल की रखवाली करने के लिए खेत गई थी और खेत के पास मेंढ में बैठी थी. इस दौरान पीछे से एक जंगली भालू ने हमला कर दिया. भालू ने शुशांती का पैर और शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोच कर घायल कर दिया.

ये भी देखें- झारखंड में बुधवार को मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 87 मरीज हुए ठीक

वहीं, ग्रामीणो ने हल्ला सुन उसे बचाने के लिये दौडे तब भलू भाग निकला. ग्रामीणो ने एंबुलेंस के सहायता से लापुंग स्वस्थ केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपयार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया है.

रांची: जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के बिरमकेल गांव में जंगली भालू ने एक लड़की को बूरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे उठाकर लापुंग स्वस्थ केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपयार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार घायल का नाम शुशांती कुमारी है जो बिरमकेल गांव की रहनेवाली है. वह मध्य विधालय अरमा लठदाग में कक्षा 8वीं छात्रा है. स्कूल बंद रहने पर फसल की रखवाली करने के लिए खेत गई थी और खेत के पास मेंढ में बैठी थी. इस दौरान पीछे से एक जंगली भालू ने हमला कर दिया. भालू ने शुशांती का पैर और शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोच कर घायल कर दिया.

ये भी देखें- झारखंड में बुधवार को मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 87 मरीज हुए ठीक

वहीं, ग्रामीणो ने हल्ला सुन उसे बचाने के लिये दौडे तब भलू भाग निकला. ग्रामीणो ने एंबुलेंस के सहायता से लापुंग स्वस्थ केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपयार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.