रांची: जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के बिरमकेल गांव में जंगली भालू ने एक लड़की को बूरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे उठाकर लापुंग स्वस्थ केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपयार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार घायल का नाम शुशांती कुमारी है जो बिरमकेल गांव की रहनेवाली है. वह मध्य विधालय अरमा लठदाग में कक्षा 8वीं छात्रा है. स्कूल बंद रहने पर फसल की रखवाली करने के लिए खेत गई थी और खेत के पास मेंढ में बैठी थी. इस दौरान पीछे से एक जंगली भालू ने हमला कर दिया. भालू ने शुशांती का पैर और शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोच कर घायल कर दिया.
ये भी देखें- झारखंड में बुधवार को मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 87 मरीज हुए ठीक
वहीं, ग्रामीणो ने हल्ला सुन उसे बचाने के लिये दौडे तब भलू भाग निकला. ग्रामीणो ने एंबुलेंस के सहायता से लापुंग स्वस्थ केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपयार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया है.