ETV Bharat / state

WHO ने कोरोना वायरस को किया महामारी घोषित, झारखंड में स्कूल-कॉलेज बंद करने पर विचार

कोरोना वायरस को लेकर लेकर जहां पूरा विश्व परेशान है वहीं इसे लेकर झारखंड स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से तैयार है. इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर इसका संक्रमण और भयावह रूप धारण करता है तो आने वाले समय में स्कूल कॉलेजों को बंद कर दी जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
WHO declared corona virus an epidemic
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 4:09 PM IST

रांची: डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक के लिए तमाम स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल और मॉल को बंद रखने का आदेश दिया है. जिसके बाद से अन्य राज्यों में भी इसे लेकर सावधानी बरती जा रही है.

देखें पूरी खबर

स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश

झारखंड सरकार की ओर से रिम्स में पिछले दिनों मॉक ड्रिल किया गया था. गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने डॉक्टरों से मिलकर कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया. मामले में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोमवार को भी एक मॉक ड्रिल चिकित्सकों और एनडीआरएफ की टीम की ओर से की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना का संक्रमण और भयावह रूप धारण करता है तो आने वाले समय में स्कूल कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाकर बंद करने पर विभाग विचार करेगी.

ये भी पढ़ें-बिजली संकट पर बोले सीएम, डीवीसी का रवैया सही नहीं

डॉक्टरों की टीम को सतर्क रहने का निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी तरह से मुकम्मल है और विभाग लगातार कोरोना के खतरे को देखकर डॉक्टरों की टीम को सतर्क रहने का निर्देश भी दे रही है. ऐसे में भारत में संक्रमण का रूप नहीं दिखा है. चीन में प्राकृति के साथ खिलवाड़ करने का यह परिणाम है. उन्होंने कहा कि भारत में और खासकर झारखंड में प्रकृति की पूजा की जाती है. यहां पर जल, जंगल और जमीन को पूजनीय माना जाता है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण यहां पर आने से पहले ही समाप्त हो जाएगा.

वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत

मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगातार सतर्कता बरतने की हिदायत दे रही है. इसे लोगों को पालन करना चाहिए और सतर्कता बरतनी चाहिए.

रांची: डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक के लिए तमाम स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल और मॉल को बंद रखने का आदेश दिया है. जिसके बाद से अन्य राज्यों में भी इसे लेकर सावधानी बरती जा रही है.

देखें पूरी खबर

स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश

झारखंड सरकार की ओर से रिम्स में पिछले दिनों मॉक ड्रिल किया गया था. गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने डॉक्टरों से मिलकर कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया. मामले में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोमवार को भी एक मॉक ड्रिल चिकित्सकों और एनडीआरएफ की टीम की ओर से की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना का संक्रमण और भयावह रूप धारण करता है तो आने वाले समय में स्कूल कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाकर बंद करने पर विभाग विचार करेगी.

ये भी पढ़ें-बिजली संकट पर बोले सीएम, डीवीसी का रवैया सही नहीं

डॉक्टरों की टीम को सतर्क रहने का निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी तरह से मुकम्मल है और विभाग लगातार कोरोना के खतरे को देखकर डॉक्टरों की टीम को सतर्क रहने का निर्देश भी दे रही है. ऐसे में भारत में संक्रमण का रूप नहीं दिखा है. चीन में प्राकृति के साथ खिलवाड़ करने का यह परिणाम है. उन्होंने कहा कि भारत में और खासकर झारखंड में प्रकृति की पूजा की जाती है. यहां पर जल, जंगल और जमीन को पूजनीय माना जाता है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण यहां पर आने से पहले ही समाप्त हो जाएगा.

वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत

मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगातार सतर्कता बरतने की हिदायत दे रही है. इसे लोगों को पालन करना चाहिए और सतर्कता बरतनी चाहिए.

Last Updated : Mar 13, 2020, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.