रांची: झारखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है जिसका असर पूरे राज्य में देखा जा रहा है. अगले 7 दिनों तक पूरे राज्य में हल्के और मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: मानसून की पहली बारिश का शिकार हो गया गरीब भारत, घर में मचा कोहराम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 16 से 19 जून तक राज्य के लगभग सभी स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. वहीं उत्तरी तथा दक्षिणी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. 17 जून को राज्य के उत्तरी मध्य और दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा. 18 जून को उत्तरी और अन्य भागों में इसका असर देखने को मिलेगा, 20 जून तक मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है वही 21 जून को गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है.
दक्षिणी झारखंड के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी झारखंड के ऊपर एक निम्न दबाव का चक्रवार्तीय क्षेत्र बना हुआ है, जिसके असर से पूरे राज्य में बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 78.3 मिलीमीटर पलामू के हरिहरगंज में दर्ज की गई, पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दुमका में जबकि सबसे कम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया.
बुधवार को तापमान में गिरावट के आसार
राजधानी रांची में पिछले 15 दिनों से मौसम खराब है, रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है, जून के 15 दिनों में राजधानी में 207.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पिछले 24 घंटे में 2 मिलीमीटर बारिश हुई है. राजधानी की हवा में आद्रता अधिकतम 90 फीसदी और न्यूनतम 76 फीसदी दर्ज की गई है. बुधवार को रांची के तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रांची और आसपास के इलाके में आकाश में बादल छाए रहेंगे. कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार रांची सहित बोकारो गुमला लोहरदगा रामगढ़ गिरिडीह कोडरमा चतरा पलामू धनबाद जिले के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात की प्रबल संभावना है. बारिश के दौरान किसानों खेतों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.