रांची: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड के 9 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गई है. इस दौरान मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सुरक्षित स्थानों पर ही रहें.
यह भी पढ़ें: Weather Borne Diseases: बीमारी की वजह बन रहा बदलता मौसम, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स
आसमान में छिटपुट बाद छाए रहने और कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की वजह से झारखंड में मौसम अभी भी सुहाना बना हुआ है. राज्य भर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. इस वजह से झारखंड के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम केंद्र रांची ने अगले 03 घंटे के लिए झारखंड के 09 जिले पाकुड़, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, खूंटी, रांची, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम के लिए तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है.
रांची मौसम केंद्र ने अपने तात्कालिक चेतावनी में इन 09 जिलों में अगले 03 से 04 घंटे के अंदर हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान है.
लोगों से सतर्क रहने की अपील: मौसम केंद्र, रांची ने वज्रपात और तेज हवाएं चलने की संभावना वाले इन 09 जिलों के लोगों से आग्रह किया है कि वह अगले 03 से 04 घंटे तक सतर्क और सावधान रहें. मेघगर्जन और वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें. वज्रपात से बचने के लिए किसी भी पेड़ के नीचे खड़ा ना हों, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. बिजली के खंभों से दूर रहें. मौसम विभाग ने वज्रपात की संभावना वाले 09 जिलों के किसानों से आग्रह किया है कि मौसम साफ होने तक वह खेतों में ना जाएं. मौसम साफ होने तक का इंतजार करें.
यह भी पढ़ें: Ranchi News: रांची में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, सोनाहातू आकाशीय बिजली से चार लोग झुलसे
डाल्टनगंज और गोड्डा में सबसे अधिक तापमान: झारखंड के अधिकांश भाग में आसमान में बादल छाए रहने और हवा चलते रहने से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है. मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक गर्मी डाल्टनगंज और गोड्डा में 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं सबसे कम तापमान गुमला में 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान सबसे अधिक बारिश 1.5mm पाकुड़ में रिकॉर्ड किया. चक्रधरपुर में 01mm बारिश हुई है.
राज्य के कई हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना: मौसम केंद्र ने अपने ताजा मौसम अपडेट में राज्य के उत्तरी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं कहीं कल ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 02 और 03 मई को भी राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में गर्जन के साथ वज्रपात और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी है.