रांची: पिछले दो-तीन दिनों के बाद झारखंड में सुबह धूप खिला रहा. हालांकि, बर्फीली और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली हवा के कारण कनकनी रही. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान 26.6℃ डिग्री जमशेदपुर में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सबसे कम तापमान 7.9℃ डालटेनगंज में रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढे़ं: अंचल और निबंधन कार्यालय के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से होगी निगरानी, BDO पर भी नजर
4 दिनों में मौसम शुष्क
मौसम में गिरावट अरब सागर में बने लो प्रेशर और राजस्थान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण रांची समेत पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान किया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कल से दक्षिणी झारखंड में 2 से 3 डिग्री की गिरावट न्यूनतम तापमान में देखने को मिलेगी. बाकी अगले पूरे झारखंड में अगले 4 दिनों में मौसम जिस प्रकार से शुष्क रहा है, उसी प्रकार देखने को मिलेगा, जितनी तापमान में गिरावट होनी थी वह चुकी है.
ठंड बढ़ने के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बताया गया कि अगले दो-चार दिनों तक सुबह के समय में धुंध और कोहरा देखने को मिलेगा. जिसके कारण सुबह के समय तापमान में गिरावट रहेगी. बाकी मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. अगले तीन-चार दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी.