रांचीः झारखंड के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने की आशंका है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 और 10 अक्टूबर को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं, वज्रपात की आशंका भी है, राज्य के अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
वहीं, जानकारी के अनुसार झारखंड सहित कई जिले के कुछ स्थानों में अगले 1 से 2 घंटों में मेघ गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की वर्षा और वज्रपात होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 अक्टूबर को आंशिक बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की भी आशंका है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं, 10 अक्टूबर को सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे. एक दो बार हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि वज्रपात से विशेष सावधानी बरती जाए.
ये भी पढ़ें- दुर्गाबाटी मंदिर से माता को नम आंखों से दी गई विदाई, कंधे पर उठाकर प्रतिमा को ले जाते हैं लोग
बता दें कि पिछले दो-चार दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं. अब मौसम विभाग ने 9 और10 अक्टूबर को वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.