रांचीः बुधवार को गर्म हवाओं से रांची का तापमान 41.6 डिग्री रहा. दोपहर के बाद आसमान में हल्के बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक यही हालत रहेंगे. कहीं-कहीं पर गर्म हवाओं के साथ लू भी चलने की संभावना है.
झारखंड में सबसे ज्यादा टेंपरेचर डालटेनगंज में रहा. भारतीय मौसम विभाग रांची केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. अगर मौसम का यही हाल रहा तो रांची की तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दो-चार दिन तक दोपहर के बाद हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन फिलहाल गर्मी से राहत मिलने का कोई आसार नहीं है.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ पॉलिटेक्निक ने हासिल किया झारखंड का सर्वश्रेष्ठ सम्मान, 110 छात्रों को मिला प्लेसमेंट
झारखंड के कुछ इलाके जैसे देवघर दुमका का उत्तरी भाग और गोड्डा का दक्षिणी भाग और रांची के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे तक मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन और हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाओं का झोंका( 30 से 40 KMPH) और वज्रपात की संभावना जताई गई है.