ETV Bharat / state

राज्य में बदला मौसम का मिजाज, जोरदार बारिश के बाद तापमान में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस आई गिरावट - rain in many states of Jharkhand

राजधानी रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में सोमवार को मौसम ने मिजाज बदल दिया है. जिससे कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य झारखंड और दक्षिणी पूर्वी इलाके के कई जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है.

राज्य में बदला मौसम का मिजाज
Weather changed mood in Jharkhand
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:42 PM IST

रांची: राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को मौसम ने मिजाज बदल दिया. आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. राजधानी में हो रही लगातार बारिश और आंधी को देखते हुए कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है.

देखें पूरी खबर

मौसम में अचानक बदलाव

मौसम में परिवर्तन को लेकर मौसम विभाग के निदेशक एस डी कोटाल बताते हैं कि 27 अप्रैल से 1 मई तक मौसम में बदलाव देखा जाएगा. राजधानी सहित राज्य के लगभग सभी इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक मध्यम दर्जे की बारिश और गर्जन के साथ वज्रपात हो सकते हैं. मौसम में अचानक बदलाव को लेकर उन्होंने बताया कि झारखंड के ऊपर साइक्लोनिक सरकुलेशन होने के कारण एक सिस्टम बना है, जिससे जोरदार बारिश और तेज हवा देखी गई.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मुखिया हुए अधिकारियों के उदासीनता का शिकार, पीएम मोदी से नहीं हो सकी बातचीत

साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बना सिस्टम होगा कमजोर

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य झारखंड और दक्षिणी पूर्वी इलाके के कई जगहों पर भारी वर्षा देखी जा सकती है. रांची, सिमडेगा, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ के अलावा पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में राज्य के विभिन्न स्थानों के अनुपात अधिक बारिश हो सकती है और मंगलवार से साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बना सिस्टम कमजोर होगा, जिससे भारी बारिश में कमी आएगी, लेकिन अगले कुछ दिनों तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे.

थंडर स्टॉर्म की भी संभावना

एस डी कोटाल ने बताया कि राजधानी सहित राज्य के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी देखी जाएगी. इसके साथ हल्के थंडर स्टॉर्म की भी संभावना बनी रहेगी. गौरतलब है कि सोमवार को जोरदार बारिश होने के कारण राज्य के तापमान में लगभग 6 डिग्री की कमी आई है. रांची में तापमान का पारा 36 डिग्री से घटकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, झारखंड के उत्तरी क्षेत्र के जिलों में 8 डिग्री कम टेंपरेचर देखा गया है.

रांची: राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को मौसम ने मिजाज बदल दिया. आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. राजधानी में हो रही लगातार बारिश और आंधी को देखते हुए कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है.

देखें पूरी खबर

मौसम में अचानक बदलाव

मौसम में परिवर्तन को लेकर मौसम विभाग के निदेशक एस डी कोटाल बताते हैं कि 27 अप्रैल से 1 मई तक मौसम में बदलाव देखा जाएगा. राजधानी सहित राज्य के लगभग सभी इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक मध्यम दर्जे की बारिश और गर्जन के साथ वज्रपात हो सकते हैं. मौसम में अचानक बदलाव को लेकर उन्होंने बताया कि झारखंड के ऊपर साइक्लोनिक सरकुलेशन होने के कारण एक सिस्टम बना है, जिससे जोरदार बारिश और तेज हवा देखी गई.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मुखिया हुए अधिकारियों के उदासीनता का शिकार, पीएम मोदी से नहीं हो सकी बातचीत

साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बना सिस्टम होगा कमजोर

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य झारखंड और दक्षिणी पूर्वी इलाके के कई जगहों पर भारी वर्षा देखी जा सकती है. रांची, सिमडेगा, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ के अलावा पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में राज्य के विभिन्न स्थानों के अनुपात अधिक बारिश हो सकती है और मंगलवार से साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बना सिस्टम कमजोर होगा, जिससे भारी बारिश में कमी आएगी, लेकिन अगले कुछ दिनों तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे.

थंडर स्टॉर्म की भी संभावना

एस डी कोटाल ने बताया कि राजधानी सहित राज्य के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी देखी जाएगी. इसके साथ हल्के थंडर स्टॉर्म की भी संभावना बनी रहेगी. गौरतलब है कि सोमवार को जोरदार बारिश होने के कारण राज्य के तापमान में लगभग 6 डिग्री की कमी आई है. रांची में तापमान का पारा 36 डिग्री से घटकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, झारखंड के उत्तरी क्षेत्र के जिलों में 8 डिग्री कम टेंपरेचर देखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.