रांची: राजधानी सहित झारखंड के कई जिलों के मौसम का मिजाज शनिवार को बदला-बदला नजर आया. कहीं-कहीं बादलों की गर्जना के साथ बूंदाबांदी भी हुई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में गरजे अर्जुन मुंडा, आदिवासियों से कहा- अपना हक छीनकर लेने का आ गया है समय
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के दक्षिणी पश्चिमी और मध्य जिलों में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहे, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को भी बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 7 फरवरी से मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है. उन्होंने येलो अलर्ट जारी किया है. वज्रपात की भी चेतावनी दी है. आनंद के मुताबिक शनिवार को रांची के शहरी क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. वहीं झारखंड में सबसे कम तापमान पश्चिमी सिंहभूम जिले में रिकॉर्ड किया गया. चाईबासा में अभी दो दिन तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की सलाह
मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे न रहें, बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. मौसम वैज्ञानिकों ने रांची जिले के कुछ भागों में अगले दो से 3 घंटे में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताी.