ETV Bharat / state

International Olympic Day: ओलंपिक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए 'We Support Team India' अभियान - Morhabadi Ground Ranchi

ओलंपिक दिवस के मौके पर रांची में भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए 'वी सपोर्ट टीम इंडिया' (We Support Team India) हस्ताक्षर कैंपेन चलाया गया. इस मौके पर समर्थकों ने खिलाड़ियों के लिए मन्नतें और दुआएं मांगी.

RANCHI
We Support Team India
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 7:42 PM IST

रांची: टोक्यो ओलंपिक में अपना जौहर दिखाने के लिए भारतीय टीम तैयार है और इस टीम को भारतवर्ष से सपोर्ट मिल रहा है. इसी कड़ी में ओलंपिक दिवस के अवसर पर ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से 'वी सपोर्ट टीम इंडिया'(We Support Team India) अभियान चलाया जा रहा है. इसके जरिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़े- International Olympic Day: टोक्यो ओलंपिक में दिखेगा झारखंड के खिलाड़ियों का जलवा, खेल प्रेमियों को इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

खिलाड़ियों का बढ़ाया जा रहा हौसला

23 जुलाई से टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए भारतीय टीम तैयार है. झारखंड के तीन खिलाड़ी भी भारतीय टीम में शामिल हैं और इस टीम को हर तरफ से समर्थन मिल रहा है. लोग मेडल जीतने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

इसी कड़ी में ओलंपिक दिवस के अवसर पर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष 'वी सपोर्ट टीम इंडिया'(We Support Team India) नाम से एक कैंपेन चलाया गया. इस अभियान के तहत ओलंपिक में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई. साथ ही उनके लिए मन्नत और दुआ भी मांगी गई.

देखें पूरी खबर

चलाया जा रहा है हस्ताक्षर अभियान

दूसरी ओर हस्ताक्षर अभियान चलाकर भारतीय दल को शुभकामनाएं भेजने की तैयारी भी एसोसिएशन की ओर से है. ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने कहा कि भारतीय दल 2021 ओलंपिक में बेहतर करें. इसे लेकर हर ओर मन्नतें मांगी जा रही है. हमारे खिलाड़ी हर मोर्चे पर बेहतर हैं, इसलिए पूरा भारत वर्ष इन खिलाड़ियों के साथ है.

RANCHI
खिलाड़ियों के लिए हस्ताक्षर अभियान

आज है ओलंपिक दिवस

आज ओलंपिक दिवस है और कोरोना महामारी के कारण इस दिवस विशेष को व्यापक तौर पर मनाया नहीं जा रहा है. इसके बावजूद कुछ खिलाड़ियों को मोरहाबादी बुलाकर इस अभियान को शुरू किया गया. इस विशेष अवसर पर कई प्रशिक्षक और विभिन्न खेल संघ के प्रमुख भी शामिल हुए.

लोहरदगा में भी चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

कई शहरों में चलाया जा रहा है विशेष अभियान

ओलंपिक में शामिल हो रहे भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने को लेकर ओलंपिक एसोसिएशन ने कई तरह के अभियान शुरू किए हैं. ओलंपिक एसोसिएशन की लोहरदगा इकाई ने हस्ताक्षर अभियान, ओलंपिक खिलाड़ियों के होडिंग्स, सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ किया. लोहरदगा के अजय उद्यान के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू उपस्थित रहें. उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

lohardaga
लोहरदगा में भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना जरूरी

राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम सभी को ओलंपिक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए. विशेषकर झारखंड से इस बार ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. ओलंपिक एसोसिएशन इसी को लेकर इस प्रकार का आयोजन कर रहा है. जिससे कि हम ओलंपिक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा सकें.

ranchi
धनबाद में भी हस्ताक्षर अभियान

धनबाद में भी खिलाड़ियों का बढ़ाया गया हौसला

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर धनबाद जिला में भी ओलंपिक संघ ने साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. इस कार्यक्रम के दौरान सरायढेला स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल परिसर में टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित भारतीय टीम के खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अवसर पर धनबाद जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष एस. एम. हाशमी और महासचिव रंजीत केशरी के अलावा संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे थे.

30 जून तक जारी रहेगा हस्ताक्षर अभियान

जानकारी देते हुए जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान आगामी 30 जून तक जारी रहेगा. जिसके तहत अलग अलग खेल संघ के खिलाड़ी स्टैंडी पर अपना हस्ताक्षर करते हुए तस्वीर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया पर उसे शेयर करेंगे.

रांची: टोक्यो ओलंपिक में अपना जौहर दिखाने के लिए भारतीय टीम तैयार है और इस टीम को भारतवर्ष से सपोर्ट मिल रहा है. इसी कड़ी में ओलंपिक दिवस के अवसर पर ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से 'वी सपोर्ट टीम इंडिया'(We Support Team India) अभियान चलाया जा रहा है. इसके जरिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़े- International Olympic Day: टोक्यो ओलंपिक में दिखेगा झारखंड के खिलाड़ियों का जलवा, खेल प्रेमियों को इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

खिलाड़ियों का बढ़ाया जा रहा हौसला

23 जुलाई से टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए भारतीय टीम तैयार है. झारखंड के तीन खिलाड़ी भी भारतीय टीम में शामिल हैं और इस टीम को हर तरफ से समर्थन मिल रहा है. लोग मेडल जीतने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

इसी कड़ी में ओलंपिक दिवस के अवसर पर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष 'वी सपोर्ट टीम इंडिया'(We Support Team India) नाम से एक कैंपेन चलाया गया. इस अभियान के तहत ओलंपिक में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई. साथ ही उनके लिए मन्नत और दुआ भी मांगी गई.

देखें पूरी खबर

चलाया जा रहा है हस्ताक्षर अभियान

दूसरी ओर हस्ताक्षर अभियान चलाकर भारतीय दल को शुभकामनाएं भेजने की तैयारी भी एसोसिएशन की ओर से है. ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने कहा कि भारतीय दल 2021 ओलंपिक में बेहतर करें. इसे लेकर हर ओर मन्नतें मांगी जा रही है. हमारे खिलाड़ी हर मोर्चे पर बेहतर हैं, इसलिए पूरा भारत वर्ष इन खिलाड़ियों के साथ है.

RANCHI
खिलाड़ियों के लिए हस्ताक्षर अभियान

आज है ओलंपिक दिवस

आज ओलंपिक दिवस है और कोरोना महामारी के कारण इस दिवस विशेष को व्यापक तौर पर मनाया नहीं जा रहा है. इसके बावजूद कुछ खिलाड़ियों को मोरहाबादी बुलाकर इस अभियान को शुरू किया गया. इस विशेष अवसर पर कई प्रशिक्षक और विभिन्न खेल संघ के प्रमुख भी शामिल हुए.

लोहरदगा में भी चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

कई शहरों में चलाया जा रहा है विशेष अभियान

ओलंपिक में शामिल हो रहे भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने को लेकर ओलंपिक एसोसिएशन ने कई तरह के अभियान शुरू किए हैं. ओलंपिक एसोसिएशन की लोहरदगा इकाई ने हस्ताक्षर अभियान, ओलंपिक खिलाड़ियों के होडिंग्स, सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ किया. लोहरदगा के अजय उद्यान के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू उपस्थित रहें. उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

lohardaga
लोहरदगा में भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना जरूरी

राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम सभी को ओलंपिक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए. विशेषकर झारखंड से इस बार ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. ओलंपिक एसोसिएशन इसी को लेकर इस प्रकार का आयोजन कर रहा है. जिससे कि हम ओलंपिक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा सकें.

ranchi
धनबाद में भी हस्ताक्षर अभियान

धनबाद में भी खिलाड़ियों का बढ़ाया गया हौसला

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर धनबाद जिला में भी ओलंपिक संघ ने साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. इस कार्यक्रम के दौरान सरायढेला स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल परिसर में टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित भारतीय टीम के खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अवसर पर धनबाद जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष एस. एम. हाशमी और महासचिव रंजीत केशरी के अलावा संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे थे.

30 जून तक जारी रहेगा हस्ताक्षर अभियान

जानकारी देते हुए जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान आगामी 30 जून तक जारी रहेगा. जिसके तहत अलग अलग खेल संघ के खिलाड़ी स्टैंडी पर अपना हस्ताक्षर करते हुए तस्वीर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया पर उसे शेयर करेंगे.

Last Updated : Jun 23, 2021, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.