रांची: टोक्यो ओलंपिक में अपना जौहर दिखाने के लिए भारतीय टीम तैयार है और इस टीम को भारतवर्ष से सपोर्ट मिल रहा है. इसी कड़ी में ओलंपिक दिवस के अवसर पर ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से 'वी सपोर्ट टीम इंडिया'(We Support Team India) अभियान चलाया जा रहा है. इसके जरिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जा रहा है.
खिलाड़ियों का बढ़ाया जा रहा हौसला
23 जुलाई से टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए भारतीय टीम तैयार है. झारखंड के तीन खिलाड़ी भी भारतीय टीम में शामिल हैं और इस टीम को हर तरफ से समर्थन मिल रहा है. लोग मेडल जीतने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इसी कड़ी में ओलंपिक दिवस के अवसर पर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष 'वी सपोर्ट टीम इंडिया'(We Support Team India) नाम से एक कैंपेन चलाया गया. इस अभियान के तहत ओलंपिक में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई. साथ ही उनके लिए मन्नत और दुआ भी मांगी गई.
चलाया जा रहा है हस्ताक्षर अभियान
दूसरी ओर हस्ताक्षर अभियान चलाकर भारतीय दल को शुभकामनाएं भेजने की तैयारी भी एसोसिएशन की ओर से है. ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने कहा कि भारतीय दल 2021 ओलंपिक में बेहतर करें. इसे लेकर हर ओर मन्नतें मांगी जा रही है. हमारे खिलाड़ी हर मोर्चे पर बेहतर हैं, इसलिए पूरा भारत वर्ष इन खिलाड़ियों के साथ है.
आज है ओलंपिक दिवस
आज ओलंपिक दिवस है और कोरोना महामारी के कारण इस दिवस विशेष को व्यापक तौर पर मनाया नहीं जा रहा है. इसके बावजूद कुछ खिलाड़ियों को मोरहाबादी बुलाकर इस अभियान को शुरू किया गया. इस विशेष अवसर पर कई प्रशिक्षक और विभिन्न खेल संघ के प्रमुख भी शामिल हुए.
कई शहरों में चलाया जा रहा है विशेष अभियान
ओलंपिक में शामिल हो रहे भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने को लेकर ओलंपिक एसोसिएशन ने कई तरह के अभियान शुरू किए हैं. ओलंपिक एसोसिएशन की लोहरदगा इकाई ने हस्ताक्षर अभियान, ओलंपिक खिलाड़ियों के होडिंग्स, सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ किया. लोहरदगा के अजय उद्यान के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू उपस्थित रहें. उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना जरूरी
राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम सभी को ओलंपिक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए. विशेषकर झारखंड से इस बार ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. ओलंपिक एसोसिएशन इसी को लेकर इस प्रकार का आयोजन कर रहा है. जिससे कि हम ओलंपिक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा सकें.
धनबाद में भी खिलाड़ियों का बढ़ाया गया हौसला
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर धनबाद जिला में भी ओलंपिक संघ ने साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. इस कार्यक्रम के दौरान सरायढेला स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल परिसर में टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित भारतीय टीम के खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अवसर पर धनबाद जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष एस. एम. हाशमी और महासचिव रंजीत केशरी के अलावा संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे थे.
30 जून तक जारी रहेगा हस्ताक्षर अभियान
जानकारी देते हुए जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान आगामी 30 जून तक जारी रहेगा. जिसके तहत अलग अलग खेल संघ के खिलाड़ी स्टैंडी पर अपना हस्ताक्षर करते हुए तस्वीर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया पर उसे शेयर करेंगे.