रांची: राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, मौसम को देखते हुए आयोजन समिति ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला इस बार वाटर प्रूफ बनवाया है, ताकि बारिश होने की वजह से भी रावण दहन के कार्यक्रम में कोई खलल उत्पन्न ना हो सके.
मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने जगह-जगह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है. किसी तरह का अनहोनी न हो इसके लिए अतिरिक्त जवान भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- आस्था के अलग-अलग रंगः झारखंड में यहां होती है बांग्लादेशी परंपरा से मां दुर्गा की पूजा
आपको बता दें, कि पंजाबी और हिंदु बिरादरी राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम करते हैं, जिनके मुख्य अतिथि हर साल राज्य के मुख्यमंत्री ही होते हैं.