ETV Bharat / state

लगातार बारिश से रांची के डैमों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, नहीं थमी बारिश तो खोले जाएंगे सभी डैम के फाटक - हटिया डैम की गहराई

राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में मानसून सक्रिय है. पिछले चार दिनों से जमकर बारिश हो रही है. वहीं लगातार बारिश के कारण रांची के तीन प्रमुख डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में विभाग के पदाधिकारी लगातार डैम का मेजरमेंट ले रहे हैं. ऐसी ही बारिश होती रही तो डैम के फाटक खोलने पड़ेंगे.Water level of dams increased due to rain.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-October-2023/jh-ran-01-av-dam-7203712_03102023200314_0310f_1696343594_1094.jpg
Water Level Of Dams Increased Due To Rain
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 9:23 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में लगातार बारिश की वजह से सभी तालाब और डैम पानी से लबालब भर गए हैं. राजधानी के तीनों डैम की बात करें तो हटिया डैम, कांके डैम और रुक्का डैम में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. लगातार बारिश से कांके डैम अपने अधिकतम क्षमता से मात्र एक फीट कम है तो वहीं रुक्का डैम अपने अधिकतम क्षमता से तीन फीट कम है. साथ ही हटिया डैम का पानी खतरे के निशान से मात्र नौ फीट कम है. ऐसे में यदि बारिश जारी रही तो डैम के फाटक खोलने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-रांची में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, वर्षो पुराना पीपल पेड़ हुआ धराशाई, रातू में बहा डायवर्सन

रुक्का डैम का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र तीन फीट कमः इस संबंध में रुक्का डैम से वाटर सप्लाई और सिंचाई का कार्य देख रहे मैनेजर सह एक्जीक्यूटिव चंद्रशेखर कुमार बताते हैं कि वर्तमान में रुक्का डैम का जलस्तर मात्र खतरे के निशान से तीन फीट कम है. कुल 36 फीट में 33 फीट पानी डैम में भर चुका है. चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम मेजरमेंट के अनुसार रुक्का डैम का वाटर लेवल 33 फीट 2 इंच तक पहुंच चुका है, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक फिट ज्यादा हो गया है. यदि वाटर लेवल 36 फीट को क्रॉस कर जाता है तो फिर विभाग के लोगों को डैम का फाटक खोलना पड़ेगा.

कांके डैम खतरे के निशान से मात्र एक फीट कमः वहीं इस संबंध में हटिया और कांके डैम के एक्जीक्यूटिव आशुतोष कुमार ने बताया कि कांके डैम की गहराई कुल 29 फीट है. लगातार बारिश से कांके डैम में लबालब पानी भर गया है. कांके डैम में फिलहाल खतरे के निशान से मात्र एक फीट पानी कम है. उन्होंने कहा कि इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो जल्द ही कांके डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाएगा.

हटिया डैम में फिलहाल स्थिति सामान्यः वहीं हटिया डैम की बात करें हटिया डैम में फिलहाल स्थिति कुछ सामान्य है. एग्जीक्यूटिव आशुतोष कुमार ने बताया कि हटिया डैम की गहराई कुल 39 फिट है. जिसमें करीब 30 फीट पानी भर चुका है. अभी भी 9 फीट पानी खतरे के निशान से कम है. यदि बारिश थम जाती है तो डैम का वाटर लेवल सामान्य रहेगा. यदि ऐसे ही बारिश होती रही तो डैम के जलस्तर में और भी बढ़ोतरी होगी.

पदाधिकारियों की बारिश पर नजरः हालांकि इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कम बारिश हुई है. ऐसे में कहीं ना कहीं थोड़ी राहत की बात दिख रही है. यदि ज्यादा बारिश होती है तो कांके डैम और रुक्का डैम खतरे के निशान को पार कर जाएगा. बता दें कि राजधानी रांची में हटिया डैम, कांके डैम और रुक्का डैम से पूरी रांची के घरों में पानी की सप्लाई की जाती है. जिस तरह से पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष लोगों को पीने के पानी के लिए ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

रांचीः राजधानी रांची में लगातार बारिश की वजह से सभी तालाब और डैम पानी से लबालब भर गए हैं. राजधानी के तीनों डैम की बात करें तो हटिया डैम, कांके डैम और रुक्का डैम में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. लगातार बारिश से कांके डैम अपने अधिकतम क्षमता से मात्र एक फीट कम है तो वहीं रुक्का डैम अपने अधिकतम क्षमता से तीन फीट कम है. साथ ही हटिया डैम का पानी खतरे के निशान से मात्र नौ फीट कम है. ऐसे में यदि बारिश जारी रही तो डैम के फाटक खोलने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-रांची में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, वर्षो पुराना पीपल पेड़ हुआ धराशाई, रातू में बहा डायवर्सन

रुक्का डैम का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र तीन फीट कमः इस संबंध में रुक्का डैम से वाटर सप्लाई और सिंचाई का कार्य देख रहे मैनेजर सह एक्जीक्यूटिव चंद्रशेखर कुमार बताते हैं कि वर्तमान में रुक्का डैम का जलस्तर मात्र खतरे के निशान से तीन फीट कम है. कुल 36 फीट में 33 फीट पानी डैम में भर चुका है. चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम मेजरमेंट के अनुसार रुक्का डैम का वाटर लेवल 33 फीट 2 इंच तक पहुंच चुका है, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक फिट ज्यादा हो गया है. यदि वाटर लेवल 36 फीट को क्रॉस कर जाता है तो फिर विभाग के लोगों को डैम का फाटक खोलना पड़ेगा.

कांके डैम खतरे के निशान से मात्र एक फीट कमः वहीं इस संबंध में हटिया और कांके डैम के एक्जीक्यूटिव आशुतोष कुमार ने बताया कि कांके डैम की गहराई कुल 29 फीट है. लगातार बारिश से कांके डैम में लबालब पानी भर गया है. कांके डैम में फिलहाल खतरे के निशान से मात्र एक फीट पानी कम है. उन्होंने कहा कि इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो जल्द ही कांके डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाएगा.

हटिया डैम में फिलहाल स्थिति सामान्यः वहीं हटिया डैम की बात करें हटिया डैम में फिलहाल स्थिति कुछ सामान्य है. एग्जीक्यूटिव आशुतोष कुमार ने बताया कि हटिया डैम की गहराई कुल 39 फिट है. जिसमें करीब 30 फीट पानी भर चुका है. अभी भी 9 फीट पानी खतरे के निशान से कम है. यदि बारिश थम जाती है तो डैम का वाटर लेवल सामान्य रहेगा. यदि ऐसे ही बारिश होती रही तो डैम के जलस्तर में और भी बढ़ोतरी होगी.

पदाधिकारियों की बारिश पर नजरः हालांकि इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कम बारिश हुई है. ऐसे में कहीं ना कहीं थोड़ी राहत की बात दिख रही है. यदि ज्यादा बारिश होती है तो कांके डैम और रुक्का डैम खतरे के निशान को पार कर जाएगा. बता दें कि राजधानी रांची में हटिया डैम, कांके डैम और रुक्का डैम से पूरी रांची के घरों में पानी की सप्लाई की जाती है. जिस तरह से पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष लोगों को पीने के पानी के लिए ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.