रांचीः राजधानी के रातू थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप पर लूट के दौरान अपराधियों ने किस तरह का दुस्साहस दिखाया था, यह सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चलता है. मंगलवार की शाम रातू थाना क्षेत्र के कमरे स्थित पेट्रोल पंप पर दो अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट का विरोध करने पर एक पंप के कर्मचारी को अपराधियों ने गोली मार दी थी. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिल रहा है. जिससे यह पता चलता है कि उन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है.
ये भी पढ़ेंः पेट्रोल पंप के कर्मचारी को अपराधियों ने मारी गोली, नगद लूटकर फरार
हवाई फायरिंग करते आये अपराधी
मंगलवार रात करीब 7 बजाकर 45 मिनट के करीब दो अपराधी हवाई फायर करते हुए रिलायंस पेट्रोल पंप पहुचे. वहां पहुंचते ही हथियार के बल पर दोनों अपराधियों ने नोजल मैन से उनके रुपए से भरा बैग छीन लिया. इसी बीच नोजल मैन कृष्णा पंडित वहां से भागने की कोशिश करने लगा तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली नोजल मैन कृष्णा पंडित के पैर में लगी. फायरिंग होते ही पेट्रोल पंप पर भगदड़ मच गई. पेट्रोल भरवाने आए 1 दर्जन से अधिक लोग मौके से भागने लगे. लगभग 10 मिनट तक दोनों अपराधी लूटपाट को बेखौफ होकर अंजाम देते रहे और फिर पैदल ही पेट्रोल पंप से बाहर निकले और अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
रातू इलाके में हुए इस वारदात के बाद राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. लोग रातू थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. इन दिनों राजधानी का रातू इलाका बेहद जमीन माफिया और अपराधियों की गतिविधियों को लेकर बदनाम चल रहा है. हाल में ही एक जमीन कारोबारी को इसी इलाके में पीट-पीटकर मार डाला गया था. वर्तमान समय में दुर्गा पूजा की सुरक्षा को लेकर पुलिस का दावा है कि हर तरफ सतर्कता बरती जा रही है. लेकिन रातू इलाके में जिस तरह से अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया, वह बेहद चिंताजनक है और राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.