रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी और डीसी राय महिमापत रे ने रांची जिले के तहत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्र के स्क्रूटनी के बाद मंगलवार को सामने प्रत्याशियों के आंकड़े बताए. डीसी ने बताया कि रांची जिले अंतर्गत आने वाले कुल 5 विधानसभा सीटों में कुल 76 प्रत्याशियों को वैलिड कैंडिडेट के रूप में मान्यता मिली है.
रांची विधानसभा सीट पर मैदान में 12 प्रत्याशी
पांचों विधानसभा क्षेत्र के आरओ ने स्क्रूटनी के बाद वैलिड कैंडिडेट और रद्द किए गए प्रत्याशियों की जानकारी देते हुए बताया कि रांची विधानसभा सीट पर कुल 54 नॉमिनेशन पेपर की बिक्री हुई थी, जिसमें 27 नॉमिनेशन फाइल किए गए थे. इसमें 15 नॉमिनेशन रद्द कर दिए गए वहीं अब 12 वैलिड कैंडिडेट रांची विधानसभा सीट के लिए चुनाव में खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए चिराग पासवान पहुंचे रांची, कहा- चुनाव में बेहतर उपस्थिति कराएंगे दर्ज
इतने प्रत्याशियों का नामांकन हुआ स्वीकृत
सिल्ली में 18 नॉमिनेशन पेपर बिके थे, जिसमें 15 नॉमिनेशन फाइल किए गए और 15 नॉमिनेशन को वैलिड करार दिया गया. वहीं हटिया में 31 नॉमिनेशन पेपर बिके थे जबकि 29 नॉमिनेशन फाइल किए गए थे. वहीं इसमें से 7 नॉमिनेशन रद्द कर दिए गए. ऐसे में हटिया विधानसभा सीट से कुल 22 प्रत्याशी वैलिड माने गए हैं. वहीं खिजरी में 20 नॉमिनेशन पेपर की बिक्री हुई थी जिसमें18 नॉमिनेशन फाइल हुए थे. स्क्रूटनी के बाद 4 नॉमिनेशन को रद्द कर दिया गया है. अब यहां से14 लोग वैलिड कैंडिडेट हैं. वहीं कांके विधानसभा सीट पर 25 नॉमिनेशन की बिक्री हुई थी जिसमें से 21 नॉमिनेशन फाइल किए गए थे. वहीं 8 नॉमिनेशन रद्द होने के बाद कांके से 13 कैंडिडेट मैदान में हैं. वहीं मांडर में 13 जबकि तमाड़ में 17 वैलिड कैंडिडेट है.
ये भी पढ़ें: कांके विधानसभा सीट से सभी दलों की प्रतिष्ठा दांव पर, क्या समरी लाल बरकरार रख पाएंगे बीजेपी का झंडा!
7 और 12 नवंबर को होगी वोटिंग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रांची जिले के तहत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्र में 7 और 12 नवंबर को वोटिंग होनी है. ऐसे में कुल 76 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग होगी. मांडर और तमाड़ के लिए 7 नवंबर को जबकि रांची, हटिया, खिजरी और सिल्ली के लिए 12 दिसंबर को वोटिंग होगी.