रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के चुनाव में कुल 17 सीटों पर मतदान हुआ. सिल्ली और खिजरी विधानसभा में सुबह 7:00 से 3:00 तक का समय मतदान को लेकर निर्धारित किया गया था. खिजरी विधानसभा में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और उनका किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी है. कुल 62.02 प्रतिशत मतदान इस विधानसभा सीट पर हुआ है. जबकि 2014 के चुनाव में 60.63 प्रतिशत मतदान हुआ था.
गौरतलब है कि खिजरी विधानसभा क्षेत्र शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी जुड़ा हुआ है. खिजरी विधानसभा के कुछ क्षेत्रों को अति संवेदनशील के श्रेणी पर रखा गया था. इसे लेकर ही 3 बजे तक यहां मतदान संपन्न करा लिया गया. भाजपा के रामकुमार पावन, कांग्रेस के राजेश कच्छप, जेवीएम के अंतू तिर्की और आजसू के रामधन बेदिया को मिलाकर कुल 14 प्रत्याशी इस विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
ये भी देखें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा, सभास्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़
इन 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. पुलिस और मजिस्ट्रेट की निगरानी के साथ ईवीएम को सील कर दिया गया और पंडरा स्थित स्ट्रॉन्ग रूम भेजा गया है. अब 23 दिसंबर को ही यह पता चल पाएगा कि आखिर खिजरी विधानसभा में कौन यहां के जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे.