रांची: कई विषयों के लिए डीएसपीएमयू की ओर से पहले ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया गया है. वहीं डीएसपीएमयू प्रबंधन ने अब वोकेशनल परीक्षा को लेकर भी फैसला ले लिया है. ऑनलाइन विचार विमर्श के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति एस एन मुंडा ने कहा है कि वोकेशनल परीक्षाएं जून में लेने की तैयारी हो रही है.
इसे भी पढ़ें- घाटशिला: वैक्सीनेशन सेंटर पर हुआ जमकर बवाल, बैरंग लौटे स्वास्थ्यकर्मी
बताते चलें कि परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय और विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. कुलपति एस एन मुंडा की ओर से रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी और वोकेशनल पाठ्यक्रम के सभी निदेशक समन्वयक और विभागीय शिक्षकों को विशेष दिशा निर्देश दिया है.
ऑनलाइन हो रहीं हैं कक्षाएं
कोरोना महामारी के मद्देनजर तमाम विश्वविद्यालय और कॉलेज फिलहाल बंद हैं. ऑनलाइन तरीके से पठन-पाठन चल रहा है. वहीं कई विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जोर दिया है. कुछ विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजन को लेकर निर्णय भी लिया है. इसी कड़ी में डीएसपीएमयू की ओर से भी ऑनलाइन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जोर दिया गया है. वीसी एसएन मुंडा ने तमाम संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं.