रांचीः झारखंड की सत्ता से जुड़े कई रसूखदार लोगों के राजदार विशाल चौधरी को 28 नवंबर को ईडी दफ्तर में हाजिर होना होगा(Vishal Chowdhary will have to present in ED office). ईडी ने समन जारी कर 28 नवंबर को विशाल चौधरी को पूछताछ के लिए एक बार फिर से ईडी दफ्तर बुलाया है. विशाल चौधरी के यहां ईडी ने 24 मई को छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान विशाल चौधरी के घर व आवास से कई कागजात ईडी ने जब्त किए थे. वहीं उसके मोबाइल फोन को भी ईडी ने जब्त किया था.
ये भी पढ़ेंः ED INQUIRY: आईएएस अधिकारियों के करीबी विशाल चौधरी से पूछताछ, दी अहम जानकारियां
दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गयाः मिली जानकारी के अनुसार विशाल चौधरी गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से थाईलैंड जाने के लिए निकला था लेकिन ईडी ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. सेंट्रल एजेंसियों के द्वारा विशाल चौधरी के थाईलैंड जाने की सूचना ईडी को मिली थी. जिसके बाद ईडी की एक टीम ने उसे थाईलैंड जाने से रोका साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर ही 28 नवंबर को रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में हाजिर होने का समन भी दिया.
बिना सूचना शहर छोड़ने की भी इजाजत नहींः हालांकि जानकारी यह भी है कि विशाल चौधरी गुपचुप तरीके से पत्नी के साथ विदेश भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है. इसलिए वह विदेश भागने में कामयाब नहीं हो पा रहा. 28 नवंबर को ईडी कार्यालय में हाजिर होने की नोटिस देने के बाद ईडी अधिकारियों ने विशाल चौधरी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह बिना सूचना के शहर भी ना छोड़े.
सरयू राय ने किया ट्वीटः विशाल चौधरी को लेकर सरयू राय ने एक ट्वीट भी किया है. ट्वीट के अनुसार एक और घोटालेबाज ईडी के चुंगल में आया जो रघुवर दास सरकार के स्किल घोटाला और शराब घोटाला में प्रेम प्रकाश का साथी हुआ करता था. सरकार बदलते ही वह हेमंत सोरेन को पथभ्रष्ट करने वाला दलाल कुनबा का शातिर किरदार बन गया था. सरयू राय के अनुसार जल्दी विशाल चौधरी ईडी के शिकंजे में फंस सकता है. अगर विशाल चौधरी की गिरफ्तारी होती है तो जांच की आंच वर्तमान से लेकर पूर्व सीएमओ तक जाएगी.