ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री अमर बाउरी के बाद विरंची नारायण ने की शिकायत, JMM समर्थकों पर जबरन आवास में घुसने का आरोप

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:36 PM IST

पूर्व मंत्री अमर बाउरी के बाद अब बोकारो के बीजेपी विधायक विरंची नारायण के रांची स्थित सरकारी आवास में जबरन घुसने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को विधायक विरंची नारायण ने आरोप लगाया है कि उनके आवास पर जेएमएम समर्थकों ने जबरन घुसने की कोशिश की है.

Viranchi Narayan complained to JMM workers in ranchi
विरंची नारायण

रांची: पूर्व मंत्री और विधायक अमर बाउरी के बाद एक और बीजेपी नेता ने जेएमएम पर आरोप लगाया है. बीजेपी के बोकारो विधायक विरंची नारायण ने आरोप लगाया है कि उनके सराकारी आवास में भी शुक्रवार को जबरन जेएमएम के लोग और पुलिस वाले घुसे हैं. साथ ही आवास के केयरटेकर को धमकाया है.

क्या है मामला

विरंची नारायण ने फोन पर बातचीत में बताया कि एक फरवरी को 12 की संख्या में जेएमएम समर्थक जबरन उनके रांची स्थित सरकारी आवास में घुसे और एक-एक कमरे की तलाशी ली. विरंची नारायण ने कहा है कि वह दिल्ली चुनाव के प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए हैं, घटना के दिन दो गाड़ियों से 12 लोग उनके आवास में जबरन घुसे, उनके साथ एक गाड़ी में पुलिस वाले भी थे. उस समय उनके आवास में सिर्फ केयरटेकर था. पुलिस को देख केयरटेकर डर गया और जेएमएम समर्थक घर में घुसकर तलाशी ली.

अमर बाउरी के घर में आए थे चंपई के बेटे बाबूलाल

नई सरकार के गठन के बाद से ही माननीयों के बीच आवास पाने को लेकर होड़ मची है. 5 फरवरी को पूर्व मंत्री अमर बाउरी के आवास पर मंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबुलाल सोरेन बिना इजाजत के घर में घुसे थे. बाउरी का आरोप है कि मंत्री के बेटे ने जबरन उनके आवास में प्रवेश करने के बाद कमरे में जाने की कोशिश की, जब उनके परिवार की महिला सदस्य वहां मौजूद थीं. इस मामले को लेकर बाउरी ने रांची एसएसपी को मामले की जानकारी भी दी थी, हालांकि लिखित शिकायत नहीं हुई थी.

इसे भी पढ़ें- पीएम के तीखे तेवर, कहा- हम हिंदू-मुस्लिम नहीं करते, हमारे लिए सब हिंदुस्तानी हैं

आवास के लिए उतावले हुए माननीय

राजधानी रांची में कई जगहों से यह सूचनाएं आ रही है कि माननीय आवास के लिए इतने उतावले हो गए है कि वह सुंदर दिख रहे सरकारी आवास के अंदर जाकर उसे देखने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर अगर कोई उन्हें मना भी कर रहा है तो वहां जेएमएम नेता सत्ता का भय दिखाकर जबरन घुसने का प्रयास कर रहे हैं.

रांची: पूर्व मंत्री और विधायक अमर बाउरी के बाद एक और बीजेपी नेता ने जेएमएम पर आरोप लगाया है. बीजेपी के बोकारो विधायक विरंची नारायण ने आरोप लगाया है कि उनके सराकारी आवास में भी शुक्रवार को जबरन जेएमएम के लोग और पुलिस वाले घुसे हैं. साथ ही आवास के केयरटेकर को धमकाया है.

क्या है मामला

विरंची नारायण ने फोन पर बातचीत में बताया कि एक फरवरी को 12 की संख्या में जेएमएम समर्थक जबरन उनके रांची स्थित सरकारी आवास में घुसे और एक-एक कमरे की तलाशी ली. विरंची नारायण ने कहा है कि वह दिल्ली चुनाव के प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए हैं, घटना के दिन दो गाड़ियों से 12 लोग उनके आवास में जबरन घुसे, उनके साथ एक गाड़ी में पुलिस वाले भी थे. उस समय उनके आवास में सिर्फ केयरटेकर था. पुलिस को देख केयरटेकर डर गया और जेएमएम समर्थक घर में घुसकर तलाशी ली.

अमर बाउरी के घर में आए थे चंपई के बेटे बाबूलाल

नई सरकार के गठन के बाद से ही माननीयों के बीच आवास पाने को लेकर होड़ मची है. 5 फरवरी को पूर्व मंत्री अमर बाउरी के आवास पर मंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबुलाल सोरेन बिना इजाजत के घर में घुसे थे. बाउरी का आरोप है कि मंत्री के बेटे ने जबरन उनके आवास में प्रवेश करने के बाद कमरे में जाने की कोशिश की, जब उनके परिवार की महिला सदस्य वहां मौजूद थीं. इस मामले को लेकर बाउरी ने रांची एसएसपी को मामले की जानकारी भी दी थी, हालांकि लिखित शिकायत नहीं हुई थी.

इसे भी पढ़ें- पीएम के तीखे तेवर, कहा- हम हिंदू-मुस्लिम नहीं करते, हमारे लिए सब हिंदुस्तानी हैं

आवास के लिए उतावले हुए माननीय

राजधानी रांची में कई जगहों से यह सूचनाएं आ रही है कि माननीय आवास के लिए इतने उतावले हो गए है कि वह सुंदर दिख रहे सरकारी आवास के अंदर जाकर उसे देखने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर अगर कोई उन्हें मना भी कर रहा है तो वहां जेएमएम नेता सत्ता का भय दिखाकर जबरन घुसने का प्रयास कर रहे हैं.

Intro:अब विरंची नारायण का आरोप, उनके आवास में भी जबरन घूसे थे झामुमो कार्यकर्ता, साथ में थी पुलिस


रांची।
पूर्व मंत्री अमर बाउरी के बाद अब भाजपा के बोकारो विधायक विरंची नारायण ने भी आरोप लगाया है कि उनके आवास में भी जबरन झामुमो के लोग व पुलिस वाले आए थे। सभी ने केयरटेकर को धमकाकर  एक एक मकान का जायजा लिया।

क्या है मामला
विरंची नारायण ने फ़ोन पर बातचीत में  बताया है कि 1 फरवरी को 12 की संख्या में झामुमो के समर्थक जबरन उनके सरकारी आवास में घुसे व एक एक कमरे की तलाशी ली। विरंची नारायण ने कहा है कि वह दिल्ली चुनाव के प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। घटना के दिन दो गाड़ियों से 12 लोग उनके आवास में जबरन घुसे, एक गाड़ी में पुलिस वाले भी थे। तब आवास में सिर्फ केयरटेकर था।  पुलिस को देख केयरटेकर डर गया था।

अमर बाउरी के घर में आए थे चंपई के बेटे बाबुलाल

गौरतलब है माननीयों के बीच आवास पाने को लेकर होड़ मची है। 5 फरवरी को पूर्व मंत्री अमर बाउरी के आवास पर मंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबुलाल सोरेन आ धमके थे। बाउरी का आरोप है कि मंत्री के बेटे ने जबरन उनके आवास में प्रवेश करने के बाद कमरे में जाने की कोशिश की, जब उनके परिवार की महिला सदस्य वहां मौजूद थीं।इस मामले को लेकर बाउरी ने रांची एसएसपी को मामले की जानकारी भी दी थी ,हलाकि लिखित शिकायत नही की गई थी।

उतावले हुए आवास के लिए माननीय

राजधानी में कई जगह से और भी यह सूचनाएं आ रही है कि माननीय आवास के लिए इतने उतावले हो गए है कि  वह सुंदर दिख रहे सरकारी आवास के अंदर जाकर उसे देखने की कोशिश कर रहे हैं और इसे लेकर अगर कोई उन्हें मना कर रहा है तो उसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार होने का भय भी दिखा रहे है।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.