पटनाः भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshra Singh) इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. एमएमएस (MMS) वायरल होने के बाद अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो पवन सिंह (Akshra Singh Dance with Pawan Singh) के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो अक्षरा सिंह के गाने 'हमहू जवान बनी तू जवान' जुड़ा है.
तेजी से हो रहा है वायरलः सोशल मीडिया पर ये गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 9.1 मिलियन लोग देख चुके हैं. दरअसल पवन और अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे डिमांडिंग कैप कपल माने जाते है. दोनों के गाए गाने और वीडियो अक्सर इंटरनेट सनसनी बन जाते हैं. इस गाने में भी पवन सिंह और अक्षरा सिंह का जोशीला डांस फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
दोनों के डांस मूव्स की हो रही तारीफः यह गाना लगातार डाउनलोड किया जा रहा है. इस कपल सांग का म्यूजिक, कोरियोग्राफी, डांस मूव्स सब कुछ काफी अच्छा है. दर्शक भी इस स्टार कपल को साथ देखना खूब पसंद करते हैं. दोनों अपने पावरफुल परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. आपको बता दें कि अक्षरा सिंह और पवन सिंह दोनों पहले बहुत गहरे दोस्त हुआ करते थे. दोनों के बीच कथित तौर पर लव अफेयर की चर्चाएं भी थीं. लेकिन पवन सिंह की दूसरी शादी के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
साल 2019 का है ये गानाः दरअसल वायरल हो रहे वीडियो का ये गाना साल 2019 का है. लेकिन अक्षरा सिंह के एमएमएस कांड के बाद यह फिर से चर्चा में आ गया है. गाने को बोल और अक्षरा पवन का डांस एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल माडिया पर फैंस दोनों की इस दमदार जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऐसे ही कई भोजपुरी कलाकारों के दमदार किरदार के कारण भोजपुरी सिनेमा भी अब पूरे विश्व में नाम कमा रहा है.