ETV Bharat / state

रांची के डेली मार्केट में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानिए

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. लोग सुरक्षा मानकों का पालन कर रहे हैं या नहीं, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के डेली मार्केट स्थित सब्जी बाजार का रियलिटी चेक किया. इस दौरान कैमरा देख लोग मास्क लगाते नजर आए.

violation of covid guideline in ranchi
सब्जी बाजार का रियलिटी चेक
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 5:31 PM IST

रांचीः पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में झारखंड में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से बढ़ा है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग एहतियात बरत रहे हैं. खास कर झारखंड की राजधानी में संक्रमण का खतरा है. लेकिन राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके में लोग सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रख रहे हैं. न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा है न ही शत प्रतिशत लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- रांचीः नागा बाबा खटाल में कोरोना को लेकर कितने जागरूक हैं लोग



कैमरे से बचने के लिए लोगों ने पहना मास्क
ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के डेली मार्केट स्थित सब्जी बाजार का रियलिटी चेक किया. जहां पर कई लोग बेखौफ होकर बिना मास्क के घूमते नजर आए. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के भी नियमों का पालन कहीं से भी होता नजर नहीं आया. ईटीवी भारत के कैमरे पर जब लोगों की नजर पड़ी तो लोग कैमरे से बचने के लिए आनन-फानन में मास्क लगाने लगे. टीम ने जब लोगों से पूछा कि आखिर मास्क का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं तो लोगों के पास कोई जवाब नहीं था.

दुकानदारों से की जाती है अपील
बाजार समिति के लोगों ने बताया कि समय-समय पर अनाउंसमेंट के माध्यम से बाजार में दुकानदारों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की जाती है, ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.

प्रशासन की बातों को करते हैं अनसुना
ईटीवी भारत की टीम ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जब विभिन्न सब्जी बाजार की पड़ताल की तो लोगों ने बताया कि समय-समय पर प्रशासन की ओर से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की जाती है. लेकिन लोग बेपरवाह और लापरवाह होकर प्रशासन की बातों को अनसुना कर देते हैं.

राजधानी के डेली मार्केट के सब्जी बाजार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. यहीं से राजधानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी का वितरण होता है. इसलिए जरूरी है कि ऐसी जगहों पर लोग ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरतें, ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.

रांचीः पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में झारखंड में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से बढ़ा है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग एहतियात बरत रहे हैं. खास कर झारखंड की राजधानी में संक्रमण का खतरा है. लेकिन राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके में लोग सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रख रहे हैं. न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा है न ही शत प्रतिशत लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- रांचीः नागा बाबा खटाल में कोरोना को लेकर कितने जागरूक हैं लोग



कैमरे से बचने के लिए लोगों ने पहना मास्क
ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के डेली मार्केट स्थित सब्जी बाजार का रियलिटी चेक किया. जहां पर कई लोग बेखौफ होकर बिना मास्क के घूमते नजर आए. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के भी नियमों का पालन कहीं से भी होता नजर नहीं आया. ईटीवी भारत के कैमरे पर जब लोगों की नजर पड़ी तो लोग कैमरे से बचने के लिए आनन-फानन में मास्क लगाने लगे. टीम ने जब लोगों से पूछा कि आखिर मास्क का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं तो लोगों के पास कोई जवाब नहीं था.

दुकानदारों से की जाती है अपील
बाजार समिति के लोगों ने बताया कि समय-समय पर अनाउंसमेंट के माध्यम से बाजार में दुकानदारों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की जाती है, ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.

प्रशासन की बातों को करते हैं अनसुना
ईटीवी भारत की टीम ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जब विभिन्न सब्जी बाजार की पड़ताल की तो लोगों ने बताया कि समय-समय पर प्रशासन की ओर से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की जाती है. लेकिन लोग बेपरवाह और लापरवाह होकर प्रशासन की बातों को अनसुना कर देते हैं.

राजधानी के डेली मार्केट के सब्जी बाजार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. यहीं से राजधानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी का वितरण होता है. इसलिए जरूरी है कि ऐसी जगहों पर लोग ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरतें, ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.

Last Updated : Apr 6, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.