रांचीः ओरमांझी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद पर ग्रामीणों द्वारा ओरमांझी थाना का घेराव का मामला सामने आया है. थाना का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि भू माफियाओं द्वारा सोची समझी साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फंसाते हुए थाना द्वारा लोगों की गिरफ्तारी करवाई जा रही है. जिसके विरोध में गांव के लोगों ने गुरुवार को ओरमांझी थाना का घेराव किया है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस पिटाई मामले में एफआईआर पर भड़के ग्रामीण, धनसार थाने का किया घेराव
रांची में जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों ने ओरमांझी थाना का घेराव किया है. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि संजीत कुमार त्रिवेदी की ओर से ओरमांझी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कई लोगों पर मारपीट और छिनतई करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थाना की पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों का अलग ही कहना है. उनका आरोप है कि गांव वालों को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है, उन्हें जमीन माफिया की ओर से परेशान किया जा रहा है. इसको लेकर आज उनकी ओर से ओरमांझी थाना का घेराव किया गया है.
पुलिस प्रशासन की ओर से घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों को उचित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण ओरमांझी थाना से वापस लौटे हैं. थाना में पुलिस अधिकारियों की ओर से आश्वासन में कहा गया है कि पुलिस बाकी आरोपियों को परेशान नहीं करेगी. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि जो जो नामजद अभियुक्त हैं उन्हें कोर्ट से तुरंत बेल लेना होगा. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हंगामा खत्म कर घेराव को समाप्त किया है.