रांचीः अरगोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक धार्मिक स्थल की जमीन को भूमाफिया की ओर से बेचे जाने का मामला सामने आया है. जमीन की बिक्री होने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एक साथ मिलकर जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया और निर्माणधीन बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ लोगों ने जमीन माफिया से मिलकर सरना स्थल की जमीन को बेच दिया है.
यह भी पढ़ेंःरांची में जमीन पर कब्जा को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, एक दर्जन लोग घायल
ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त करने के बाद भूखंड का शुद्धिकरण किया. इसके साथ ही पूजा पाठ कर वहां सरना झंडा को लगा दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने निर्माण को ध्वस्त कर दिया था.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष अपने-अपने तरीके से जमीन पर दावा कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया है. इसके साथ ही दोनों पक्षों से कहा है कि जमीन की कागजात लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने बताया कि सीओ ऑफिस से जमीन की जांच कराई जाएगी. फिलहाल घटनास्थल पर तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक दोनों पक्षों में से किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है.