ETV Bharat / state

एकलव्य विद्यालय के विरोध में सरना धर्मावलंबियों का विधानसभा घेराव, स्मारक स्थल से दूर विद्यालय बनाने की मांग - Jharkhand Tribal Party

रांची के चान्हो प्रखंड में मॉडल एकलव्य विद्यालय बनाया जा रहा है. इस विद्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग को लेकर सरना धर्मावलंबियों ने विधानसभा का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिस जगह पर विद्यालय बनाया जा रहा है, वहां अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल है.

vidhan-sabha-gherao-of-sarna-religious-people-in-protest-against-eklavya-vidyalaya
एकलव्य विद्यालय के विरोध में सरना धर्मावलंबियों का विधानसभा घेराव
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 7:15 PM IST

रांचीः चान्हो प्रखंड के सिलागाई में बन रहे मॉडल एकलव्य विद्यालय को दूसरी जगह बनाने की मांग को लेकर बुधवार को सरना धर्मावलंबियों ने विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया. झारखंड ट्राइबल पार्टी नेता और पूर्व मंत्री सघनु भगत के नेतृत्व में दर्जनों आदिवासी लोग विधानसभा का घेराव करने पहुंचे.

यह भी पढ़ेंःएकलव्य और आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा का परिणाम घोषित, 85,525 अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. सिलागाई में पास में ही 81 एकड़ खाली गैरमजरूआ जमीन होने के बावजूद स्मारक स्थल के समीप एकलव्य स्कूल बनाया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट
स्मारक स्थल से दूर बनाया जाए स्कूल

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आदिवासी अधिकार मंच के सुभाष मुंडा और भारतीय ट्राइबल पार्टी के सघनु भगत ने कहा कि एकलव्य विद्यालय का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन जिस जगह पर विद्यालय बनाया जा रहा है. उसपर आपत्ति है. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर स्कूल बनाया जा रहा है, वह स्थल अमर शहीद वीर बुधु भगत की स्मृतियों से जुड़ा है. स्मारक स्थल पर स्कूल कैसे बन सकता है.

वीर बुधु भगत से जुड़ी यादें समाप्त होने की खतरा

आदिवासी अधिकार मंच के प्रफुल लिंडा ने कहा कि एकलव्य विद्यालय जिस भूखंड पर बनाया जा रहा है, वह भूखंड 51 एकड़ है. इसमें वीर बुधु भगत स्मारक के लिए 12 एकड़, वीर बुधु भगत मिडिल स्कूल के लिए 4 एकड़, वीर बुधु भगत हाई स्कूल के लिए 5 एकड़, वीर बुधु भगत इंटर कॉलेज के लिए 3 एकड़, कम्युनिटी हॉल के लिए 4 एकड़ भूखंड आवंटित है. उन्होंने कहा कि एकलव्य स्कूल बनने से वीर बुधु भगत से जुड़ी यादें समाप्त होने की खतरा है.

मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन

आंदोलनकारी सरना नेताओं ने कहा कि एकलव्य विद्यालय का जगह नहीं बदला गया, तो सरना समाज उग्र आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर बुधु भगत की स्मारक स्थल से दूर एकलव्य विद्यालय बनाने की मांग कर चुके हैं.

रांचीः चान्हो प्रखंड के सिलागाई में बन रहे मॉडल एकलव्य विद्यालय को दूसरी जगह बनाने की मांग को लेकर बुधवार को सरना धर्मावलंबियों ने विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया. झारखंड ट्राइबल पार्टी नेता और पूर्व मंत्री सघनु भगत के नेतृत्व में दर्जनों आदिवासी लोग विधानसभा का घेराव करने पहुंचे.

यह भी पढ़ेंःएकलव्य और आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा का परिणाम घोषित, 85,525 अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. सिलागाई में पास में ही 81 एकड़ खाली गैरमजरूआ जमीन होने के बावजूद स्मारक स्थल के समीप एकलव्य स्कूल बनाया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट
स्मारक स्थल से दूर बनाया जाए स्कूल

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आदिवासी अधिकार मंच के सुभाष मुंडा और भारतीय ट्राइबल पार्टी के सघनु भगत ने कहा कि एकलव्य विद्यालय का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन जिस जगह पर विद्यालय बनाया जा रहा है. उसपर आपत्ति है. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर स्कूल बनाया जा रहा है, वह स्थल अमर शहीद वीर बुधु भगत की स्मृतियों से जुड़ा है. स्मारक स्थल पर स्कूल कैसे बन सकता है.

वीर बुधु भगत से जुड़ी यादें समाप्त होने की खतरा

आदिवासी अधिकार मंच के प्रफुल लिंडा ने कहा कि एकलव्य विद्यालय जिस भूखंड पर बनाया जा रहा है, वह भूखंड 51 एकड़ है. इसमें वीर बुधु भगत स्मारक के लिए 12 एकड़, वीर बुधु भगत मिडिल स्कूल के लिए 4 एकड़, वीर बुधु भगत हाई स्कूल के लिए 5 एकड़, वीर बुधु भगत इंटर कॉलेज के लिए 3 एकड़, कम्युनिटी हॉल के लिए 4 एकड़ भूखंड आवंटित है. उन्होंने कहा कि एकलव्य स्कूल बनने से वीर बुधु भगत से जुड़ी यादें समाप्त होने की खतरा है.

मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन

आंदोलनकारी सरना नेताओं ने कहा कि एकलव्य विद्यालय का जगह नहीं बदला गया, तो सरना समाज उग्र आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर बुधु भगत की स्मारक स्थल से दूर एकलव्य विद्यालय बनाने की मांग कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.