रांची: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 16 फरवरी को रांची आ रहे हैं. उपराष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 10 आईपीएस, 25 डीएसपी, सहित 1000 से अधिक जवानों को राजधानी रांची में उपराष्ट्रपति के सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.
ये भी देखें- राष्ट्रपति का दो दिवसीय झारखंड दौरा, 28 फरवरी को पहुंचेंगे रांची
किया गया कारकेट रिहर्सल
उपराष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर राजधानी रांची में कारकेट रिहर्सल भी किया गया, इस दौरान रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर रांची कॉलेज के सभागार तक सुरक्षा की ड्रिल तीन बार पूरी की गई.
एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा कड़ी
उपराष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. राजधानी रांची में एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक और राजभवन से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. यह तैनाती शनिवार दोपहर से ही कर दी गई है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता सहित दूसरे पुलिस अधिकारी सुरक्षा की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं.