ETV Bharat / state

Ranchi News: कोकर में मछली बेचने वाले दुकानदारों को मिला वेंडर मार्केट, अब डिस्टलरी पुल पर नहीं लगेगा जाम

रांची के लालपुर-कोकर में वेंडर मार्केट बनाया गया है. इसके बनने से लोगों को जाम की समस्या से परेशानी मिलेगी. सड़कों पर सामान बेचने वाले दुकानदार अब वेंडर मार्केट में अपनी दुकान लगाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 8:52 AM IST

संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर

रांचीः कोकर-लालपुर मार्ग पर सड़क किनारे दुकान लगाकर मांस, मछली एवं सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं के लिए नगर निगम की तरफ से वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है. रांची नगर निगम की महापौर आशा लकड़ा और उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के साथ सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार की उपस्थिति में 74 दुकानदारों को वेंडर मार्केट में दुकान अलॉट किया गया. पूरी प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से की गई. सबसे पहले वैसे लोगों को दुकान अलॉट किया गया, जो वर्षोंं से लालपुर-कोकर मार्ग में मछली और मटन बेचने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: एचईसी कर्मचारियों को वेतन, रांची सांसद की पहल पर मिली दो महीने की सैलेरी

दुकान अलॉट कराने को लेकर रांची के महापौर ने कहा कि रांची राजधानी घोषित होने के बाद लालपुर-कोकर मार्ग में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले मटन-मछली दुकानदारों को दुकान मुहैया कराना बेहद ही जरूरी था. इसीलिए नगर निगम की तरफ से वेंडर मार्केट की व्यवस्था की गई है.

उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि वर्ष 2008 से ही कोकर-लालपुर मार्ग में अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले लोगों को व्यवस्थित करने के लिए वेंडर मार्केट बनाने का प्रयास किया जा रहा था. जो अब धरातल पर उतर पाया है. उन्होंने बताया कि कोकर चौक के पास भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल है. वहां पर साफ सफाई सुनिश्चित करना निगम की पहली प्राथमिकता थी. अब वेंडर मार्केट में मीट-मछली दुकानदारों के शिफ्ट होने के बाद साफ सफाई के साथ-साथ यातायात सुगमता भी बनी रहेगी. जिससे आने जाने वाले राहगीरों की नजर बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर पड़ेगी. वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही कोकर-लालपुर मार्ग मैं लगने वाले सब्जी विक्रेताओं के लिए भी वेंडर मार्केट में जगह उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

गौरतलब है कि राजधानी रांची का लालपुर और कोकर मार्ग मुख्य मार्ग की श्रेणी में आता है. यहां पर स्कूल बसों के साथ-साथ कई छोटे वाहनों का भी आवागमन होता है. इसके बावजूद सालों से इस रोड पर अतिक्रमण कर सैकड़ों दुकानदार सड़क को छोटा कर रहे थे. जिस कारण आए दिन जाम की समस्या से राजधानी वासियों को जूझना पड़ता था, लेकिन अब वेंडर मार्केट में दुकान ऑल आउट होने के बाद सड़क पर दुकान सामान बेचने वाले की वजह से जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.

संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर

रांचीः कोकर-लालपुर मार्ग पर सड़क किनारे दुकान लगाकर मांस, मछली एवं सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं के लिए नगर निगम की तरफ से वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है. रांची नगर निगम की महापौर आशा लकड़ा और उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के साथ सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार की उपस्थिति में 74 दुकानदारों को वेंडर मार्केट में दुकान अलॉट किया गया. पूरी प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से की गई. सबसे पहले वैसे लोगों को दुकान अलॉट किया गया, जो वर्षोंं से लालपुर-कोकर मार्ग में मछली और मटन बेचने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: एचईसी कर्मचारियों को वेतन, रांची सांसद की पहल पर मिली दो महीने की सैलेरी

दुकान अलॉट कराने को लेकर रांची के महापौर ने कहा कि रांची राजधानी घोषित होने के बाद लालपुर-कोकर मार्ग में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले मटन-मछली दुकानदारों को दुकान मुहैया कराना बेहद ही जरूरी था. इसीलिए नगर निगम की तरफ से वेंडर मार्केट की व्यवस्था की गई है.

उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि वर्ष 2008 से ही कोकर-लालपुर मार्ग में अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले लोगों को व्यवस्थित करने के लिए वेंडर मार्केट बनाने का प्रयास किया जा रहा था. जो अब धरातल पर उतर पाया है. उन्होंने बताया कि कोकर चौक के पास भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल है. वहां पर साफ सफाई सुनिश्चित करना निगम की पहली प्राथमिकता थी. अब वेंडर मार्केट में मीट-मछली दुकानदारों के शिफ्ट होने के बाद साफ सफाई के साथ-साथ यातायात सुगमता भी बनी रहेगी. जिससे आने जाने वाले राहगीरों की नजर बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर पड़ेगी. वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही कोकर-लालपुर मार्ग मैं लगने वाले सब्जी विक्रेताओं के लिए भी वेंडर मार्केट में जगह उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

गौरतलब है कि राजधानी रांची का लालपुर और कोकर मार्ग मुख्य मार्ग की श्रेणी में आता है. यहां पर स्कूल बसों के साथ-साथ कई छोटे वाहनों का भी आवागमन होता है. इसके बावजूद सालों से इस रोड पर अतिक्रमण कर सैकड़ों दुकानदार सड़क को छोटा कर रहे थे. जिस कारण आए दिन जाम की समस्या से राजधानी वासियों को जूझना पड़ता था, लेकिन अब वेंडर मार्केट में दुकान ऑल आउट होने के बाद सड़क पर दुकान सामान बेचने वाले की वजह से जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.