रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की है. दूसरे शहरों से राजधानी रांची सहित अलग-अलग जगहों पर ऑक्सीजन से भरे टैंकर लाए जा रहे हैं, ताकि अस्पतालों में तय समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच सके. इसको लेकर परिवहन विभाग ने ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले टैंकर और सिलेंडर ढो रही गाड़ियों को नो-इंट्री से मुक्त कर दिया है. अब उन्हें नो-इंट्री पर रोका नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-देश में ऑक्सीजन की कमी नहीं, ट्रांस्पोटिंग की है दिक्कत: जयंत सिन्हा
पत्र लिख दी जानकारी
राज्य के परिवहन सचिव के रविकुमार ने इस संबंध में सभी जिलों के डीसी और एसपी को पत्र लिखा है. परिवहन सचिव ने लिखा है कि हाल के दिनों में ऐसी सूचनाएं मिली है कि ऑक्सीजन टैंकर, ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड-19 में व्यवहार्थ महत्वपूर्ण सामग्रियों से संबंधित वाहनों को विभिन्न जिलों में नो-इंट्री पर रोक दिया जा रहा है. साथ ही सचिव ने लिखा है कि राज्य में कोरोना की गंभीर स्थिति है, लोगों की सुरक्षा के लिए वक्त पर इन वाहनों का गंतव्य तक पहुंचना जरूरी है. वाहनों के समय पर नहीं पहुंचने से विषम परिस्थितियां पैदा हो सकती है.
क्या है पुलिस को आदेश
परिवहन सचिव ने आदेश दिया है कि पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से ऐसे वाहनों को नो-इंट्री पर ना रोका जाए. ऐसे वाहनों को गश्ती करते हुए संघन यातायात या अवरूद्ध क्षेत्र से बाहर तक ले जाने का आदेश पुलिस को दिया गया है, ताकि वो अपने गंतव्य तक शीघ्र पहुंच सकें.
टेट्रा पर आदेश जारी
परिवहन विभाग के आदेश के बाद से ही वायरलेस पर ट्रैफिक पोस्ट पर लगे जवानों को यह निर्देश दिया गया है कि ऑक्सीजन टैंकर से संबंधित कोई भी वाहन वो ना रोकें.