ETV Bharat / state

रांची में ठंड की वजह से सब्जियों की कीमतों में उछाल, लोगों की जेब पर पड़ रहा असर - Inflation Affecting the Pockets of Common people

रांची में ठंड शुरू होते ही कई सब्जियों की कीमत में उछाल आई (Vegetable Prices Rise Due to Cold) है. शिमला मिर्च 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रही है. वहीं कटहल और मटर 100 रुपए प्रति किलो को पार कर चुका है.

Vegetable prices rise due to cold
Vegetable prices rise due to cold
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 2:10 PM IST

रांची: राजधानी रांची में ठंड शुरू होते ही सब्जियों की कीमत पर असर पड़ रहा है. रांची में फिलहाल फूलगोभी, आलू, बैगन, टमाटर, प्याज जैसी सब्जियों की कीमतें तो स्थिर हैं, लेकिन शिमला मिर्च, भिंडी, मटर, कटहल के दाम आसमान छू रहे हैं. इस संबंध में सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि कई ऐसी सब्जियां हैं जो रांची के अलावा बाहर से आती हैं. इस कारण उनकी कीमतों में बढ़ोतरी दिख रही (Vegetable Prices Rise Due to Cold) है.


ये भी पढे़ं-टमाटर की कीमतों ने बिगाड़ा जायका, आसमान छू रही सब्जी की कीमत

50 से 60 रुपए किलो बिक रही शिमला मिर्चः वहीं ठंड को देखते हुए कई सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. जिसमें शिमला मिर्च 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रही है. वहीं कटहल और मटर 100 रुपए प्रति किलो को पार कर चुका है. इस कारण आम लोगों की जेब पर इसका असर पड़ रहा (Inflation Affecting the Pockets of Common people) है.

शिमला मिर्च, कटहल और मटर जैसी सब्जियां आम लोगों दूरः कीमतों में बढ़ोतरी से शिमला मिर्च. कटहल और मटर जैसी सब्जियां आम लोगों दूर होती जा रही हैं. वहीं मंडियों से मोहल्ले तक पहुंचते ही सब्जियों के मूल्य में चार गुणा तक वृद्धि हो जाती है.

रांची में सब्जी के दाम (प्रति किलो)
सब्जी कीमत
आलू 25 रुपए
प्याज 20 से 30 रुपए
शिमला मिर्च 40 से 50 रुपए
मिर्च 50 से 60 रुपए
फूलगोभी 30 से 35 रुपए
कटहल 100 से 125 रुपए
मटर 100 से 150 रुपए
भिंडी 100 रुपए
परवल 20 से 30 रुपए
धनिया 20 रुपए
बंधगोभी 15 से 20 रुपए
मूली 20 से 25 रुपए
टमाटर 10 से 20 रुपए

रांची: राजधानी रांची में ठंड शुरू होते ही सब्जियों की कीमत पर असर पड़ रहा है. रांची में फिलहाल फूलगोभी, आलू, बैगन, टमाटर, प्याज जैसी सब्जियों की कीमतें तो स्थिर हैं, लेकिन शिमला मिर्च, भिंडी, मटर, कटहल के दाम आसमान छू रहे हैं. इस संबंध में सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि कई ऐसी सब्जियां हैं जो रांची के अलावा बाहर से आती हैं. इस कारण उनकी कीमतों में बढ़ोतरी दिख रही (Vegetable Prices Rise Due to Cold) है.


ये भी पढे़ं-टमाटर की कीमतों ने बिगाड़ा जायका, आसमान छू रही सब्जी की कीमत

50 से 60 रुपए किलो बिक रही शिमला मिर्चः वहीं ठंड को देखते हुए कई सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. जिसमें शिमला मिर्च 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रही है. वहीं कटहल और मटर 100 रुपए प्रति किलो को पार कर चुका है. इस कारण आम लोगों की जेब पर इसका असर पड़ रहा (Inflation Affecting the Pockets of Common people) है.

शिमला मिर्च, कटहल और मटर जैसी सब्जियां आम लोगों दूरः कीमतों में बढ़ोतरी से शिमला मिर्च. कटहल और मटर जैसी सब्जियां आम लोगों दूर होती जा रही हैं. वहीं मंडियों से मोहल्ले तक पहुंचते ही सब्जियों के मूल्य में चार गुणा तक वृद्धि हो जाती है.

रांची में सब्जी के दाम (प्रति किलो)
सब्जी कीमत
आलू 25 रुपए
प्याज 20 से 30 रुपए
शिमला मिर्च 40 से 50 रुपए
मिर्च 50 से 60 रुपए
फूलगोभी 30 से 35 रुपए
कटहल 100 से 125 रुपए
मटर 100 से 150 रुपए
भिंडी 100 रुपए
परवल 20 से 30 रुपए
धनिया 20 रुपए
बंधगोभी 15 से 20 रुपए
मूली 20 से 25 रुपए
टमाटर 10 से 20 रुपए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.