ETV Bharat / state

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी, लोगों की जान खतरे में डाल फोन टैपिंग में व्यस्त BJP: कांग्रेस - Ranchi news today

कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के अभाव में रांची सहित अधिकतर जिलों में पिछले पांच दिनों से टीकाकरण कार्य ठप है. इससे राज्य के टीकाकरण केंद्र बंद हो रहे हैं और बीजेपी नेता लोगों की जान जोखिम में डालकर सिर्फ जुमलेबाजी और फोन टैपिंग में व्यस्त हैं.

vaccine-shortage-in-state-due-to-failure-of-central-government-congress
झारखंड में वैक्सीन किल्लत
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 8:52 PM IST

रांचीः झारखंड कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश को पर्याप्त संख्या में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं मिल रहा है. इससे राजधानी रांची के साथ-साथ अधिकतर जिलों में पिछले चार-पांच दिनों से टीकाकरण (Vaccination) काम ठप है. वहीं, दुनिया भर के विशेषज्ञ अगले तीन-चार दिनों के भीतर भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की चेतावनी दे रहे हैं. कोरोना टीके की कमी पर चुटकी लेते हुए झारखंड कांग्रेस कहती है कि बीजेपी नेता लोगों की जान जोखिम में डालकर सिर्फ जुमलेबाजी और फोन टैपिंग में जुटे हैं.

यह भी पढ़ेंःPhone Tapping: पीएम मोदी और गृह मंत्री जिम्मेदार, सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में हो जांच: डॉ रामेश्वर उरांव

वैक्सीन के अभाव में बंद हो रहे केंद्र
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि राज्य में पिछले छह दिनों से कोरोना वैक्सीन नहीं है. इससे टीकाकरण केंद्र बंद हो रहे हैं और कुछ सेंटर बंद भी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सेकेंड डोज लेने वाले लोगों की संख्या प्रत्येक दिन पांच से सात हजार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने वाली है. इसके बावजूद लोगों को टीका नहीं लग रहा है.

क्या कहते हैं कांग्रेस प्रवक्ता

केंद्र सरकार नाकाम

आलोक दुबे ने कहा कि लोगों को पैसा देकर भी टीका नहीं मिल रहा है. इस स्थिति अगर प्रधानमंत्री पर सवाल उठाया गया है तो गलत क्या है. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे से भटका कर राहुल गांधी और दूसरे नेताओं की फोन टैपिंग कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन नहीं उपलब्ध कराना और महंगाई नहीं रोकना, यह प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की नाकामी है.

वैक्सीन को लेकर आमलोग परेशान

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड सरकार ने प्रति दिन ढाई से तीन लाख लोगों को वैक्सीन देने की व्यवस्था की है. इसपर राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन समय पर केंद्र सरकार से वैक्सीन नहीं मिल रहा है. इससे आम लोग काफी परेशान हैं.

रांचीः झारखंड कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश को पर्याप्त संख्या में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं मिल रहा है. इससे राजधानी रांची के साथ-साथ अधिकतर जिलों में पिछले चार-पांच दिनों से टीकाकरण (Vaccination) काम ठप है. वहीं, दुनिया भर के विशेषज्ञ अगले तीन-चार दिनों के भीतर भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की चेतावनी दे रहे हैं. कोरोना टीके की कमी पर चुटकी लेते हुए झारखंड कांग्रेस कहती है कि बीजेपी नेता लोगों की जान जोखिम में डालकर सिर्फ जुमलेबाजी और फोन टैपिंग में जुटे हैं.

यह भी पढ़ेंःPhone Tapping: पीएम मोदी और गृह मंत्री जिम्मेदार, सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में हो जांच: डॉ रामेश्वर उरांव

वैक्सीन के अभाव में बंद हो रहे केंद्र
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि राज्य में पिछले छह दिनों से कोरोना वैक्सीन नहीं है. इससे टीकाकरण केंद्र बंद हो रहे हैं और कुछ सेंटर बंद भी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सेकेंड डोज लेने वाले लोगों की संख्या प्रत्येक दिन पांच से सात हजार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने वाली है. इसके बावजूद लोगों को टीका नहीं लग रहा है.

क्या कहते हैं कांग्रेस प्रवक्ता

केंद्र सरकार नाकाम

आलोक दुबे ने कहा कि लोगों को पैसा देकर भी टीका नहीं मिल रहा है. इस स्थिति अगर प्रधानमंत्री पर सवाल उठाया गया है तो गलत क्या है. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे से भटका कर राहुल गांधी और दूसरे नेताओं की फोन टैपिंग कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन नहीं उपलब्ध कराना और महंगाई नहीं रोकना, यह प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की नाकामी है.

वैक्सीन को लेकर आमलोग परेशान

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड सरकार ने प्रति दिन ढाई से तीन लाख लोगों को वैक्सीन देने की व्यवस्था की है. इसपर राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन समय पर केंद्र सरकार से वैक्सीन नहीं मिल रहा है. इससे आम लोग काफी परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.