रांची: देश के कई राज्यों में एक मई से 18+ वाले लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. यह खबर लगातार मीडिया में चल रही है कि झारखंड में भी 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने इसे अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है. अभी कुछ दिनों तक और इंतजार करना होगा. 15 मई तक वैक्सीन आने की उम्मीद है. इसके बाद ही लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी. युवाओं को चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में 18+ वालों को 1 मई से कोरोना का टीका लगने पर संशय, कंपनियों ने खड़े किए हाथ
टीकाकरण की तैयारी पूरी, वैक्सीन आने का इंतजार
रामेश्वर उरांव ने बताया कि राज्य सरकार 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त टीकाकरण करने की तैयारी कर चुकी है. 2,229 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र इसके लिए बनाए गए हैं. राज्य सरकार ने भारत बायोटेक और सिरम इंस्टीट्यूट को 25-25 लाख टीके का ऑर्डर दिया है. 10 से 15 मई के बीच वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. झारखंड में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के एक करोड़ 57 लाख युवा हैं. वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीका लगना शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना टीका को लेकर आपके मन में भी है सवाल तो जरूर पढ़ें ये खबर
26 लाख से ज्यादा लोगों ने लिया पहला डोज
झारखंड में 26 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना टीका का पहला डोज ले लिया है. कुल 26,81,360 लोगों ने पहला डोज लिया है और दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 5,29,560 है. 2,055 सरकारी और 65 प्राइवेट केंद्रों पर टीकाकरण चल रहा है.