ETV Bharat / state

खिलाड़ियों और पदाधिकारियों का वैक्सीनेशन 7 जून से, ओलंपिक एसोसिएशन की तैयारी पूरी - झारखंड के खिलाड़ियों को लगेगा कोरोना का टीका

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को वैक्सीन लगवाएगा. 7 जून को सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन शुरू होगा.

Jharkhand Olympic Association
झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:25 PM IST

रांची: झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की पहल पर 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ियों और खेल पदाधिकारियों का वैक्सीनेशन 7 जून को सुबह 10 बजे शुरू होगा. जिला प्रशासन ने झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन को भरोसा दिलाया है कि खेल क्षेत्र से संबंधित तमाम लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, जानिये फिर क्या हुआ

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि रांची जिले के लगभग 150 खिलाड़ी और पदाधिकारियों ने टीकाकरण के लिए अपने संघ के माध्यम से नाम और सूची भेजी है जिसके तहत जिला प्रशासन के सहयोग से 7 जून को मोराबादी स्थित ओलंपिक कार्यालय में वैक्सीनेशन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया था कि ओलंपिक कार्यालय में ही टीकाकरण कराया जाए. इसे प्रशासन ने स्वीकृति कर दिया है. वहीं प्रशासन का कहना है कि खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने से कैंप को और भी बढ़ाया जाएगा. खिलाड़ियों की सूची के आधार पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करते हुए इन खिलाड़ियों को वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने सभी खिलाड़ियों और खेल पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे आधार कार्ड लेकर पहुंचे.

रांची: झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की पहल पर 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ियों और खेल पदाधिकारियों का वैक्सीनेशन 7 जून को सुबह 10 बजे शुरू होगा. जिला प्रशासन ने झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन को भरोसा दिलाया है कि खेल क्षेत्र से संबंधित तमाम लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, जानिये फिर क्या हुआ

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि रांची जिले के लगभग 150 खिलाड़ी और पदाधिकारियों ने टीकाकरण के लिए अपने संघ के माध्यम से नाम और सूची भेजी है जिसके तहत जिला प्रशासन के सहयोग से 7 जून को मोराबादी स्थित ओलंपिक कार्यालय में वैक्सीनेशन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया था कि ओलंपिक कार्यालय में ही टीकाकरण कराया जाए. इसे प्रशासन ने स्वीकृति कर दिया है. वहीं प्रशासन का कहना है कि खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने से कैंप को और भी बढ़ाया जाएगा. खिलाड़ियों की सूची के आधार पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करते हुए इन खिलाड़ियों को वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने सभी खिलाड़ियों और खेल पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे आधार कार्ड लेकर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.