रांची: झारखंड सरकार के खेलकूद विभाग और युवा कार्य निदेशालय की ओर से खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. अहर्ता पूरा करने वाले खिलाड़ी 20 नवंबर 2020 तक प्रपत्र में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इससे पहले भी 18 अक्टूबर 2019 को एक विज्ञापन निकाला गया था. 11 नवंबर तक उस विज्ञापन के जरिए खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गए थे.
इसे भी पढे़ं:- रांची: पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सुखदेव भगत को बीजेपी ने किया निष्कासित
दोबारा मांगे गए आवेदन
खेल विभाग ने 18 अक्टूबर 2019 को भी एक विज्ञापन निकाला था, जिसमें आवेदन के लिए 11 नवंबर तक अंतिम तिथि तय की गई थी. साल 2019 के विज्ञापन के जरिए भी कई खिलाड़ियों ने आवेदन दिया था, जिसमें 34 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड भी किया गया था, उस दौरान चुनावी मौसम होने के कारण अहर्ता धारी ऐसे कई खिलाड़ी आवेदन से वंचित रह गए थे. इसके बाद पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने अपने स्तर पर विचार किया. फिर दोबारा सीधी नियुक्ति के लिए वैसे खिलाड़ियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया, जो खिलाड़ी आवेदन नहीं कर पाए थे. उन खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा अवसर होगा.