ETV Bharat / state

रिम्स में 123 सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की होगी नियुक्ति, प्रबंधन ने निकाला विज्ञापन

रांची रिम्स में विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट के 123 पदों के लिए रिक्ति निकाली गई है. इसमें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय पीजी डिग्री लिए चिकित्सक आवेदन कर सकते हैं.

vacancy in ranchi rims
रांची रिम्स
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:04 AM IST

रांची: रिम्स निदेशक डॉ. मंजू गाड़ी ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट के 123 पदों के लिए विज्ञापन निकाला. रिम्स के कई विभाग ऐसे हैं, जहां सीनियर रेजिडेंट के सभी पद खाली पड़े हुए है. इसे देखते हुए 3 साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त का निर्णय किया गया.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः डीटीओ की जांच में बिना परमिट दौड़ते मिले सवारी वाहन, कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन मिला

पीजी डिग्री लिए चिकित्सक कर सकते है आवेदन
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी डिग्री लिए चिकित्सक आवेदन कर सकते हैं. इस 123 पद के लिए मांगे गए आवेदन में 31 पद सामान्य वर्ग, ईडब्लयूएस के लिए 9, एसटी के लिए 20, एससी के लिए 9, बीसी(1) के लिए 9, बीसी(2) के लिए 3 पद है. जबकि बैकलॉग में एसटी के लिए 21, एससी के लिए 12, बीसी(1) के लिए 5 और बीसी(2) के लिए 4 पद है.

इन विभागों में इतने पद के लिए आवेदन

विभागपद
मेडिसिन 9
साइकियाट्री2
पीडियाट्रिक5
स्किन2
सर्जरी6
पीडियाट्रिक सर्जरी 5
ऑर्थोपेडिक7
न्यूरो सर्जरी4
गायनी3
ईएनटी2
आई2
रेडियोलॉजी12
एनेस्थीसिया 11
लैबोरेट्री मेडिसिन1
टीबी एंड चेस्ट2
कार्डियोलॉजी6
रेडियोथेरेपी4
यूरोलॉजी 3
सीटीवीएस9
पीएमआर 3
नियोनेटोलॉजी 3
नेफ्रोलॉजी4
मेडिकल ऑनकोलॉजी4
सर्जिकल ओंकॉलजी4
न्यूरोलॉजी4
प्लास्टिक सर्जरी 4
कुल123 पद

रांची: रिम्स निदेशक डॉ. मंजू गाड़ी ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट के 123 पदों के लिए विज्ञापन निकाला. रिम्स के कई विभाग ऐसे हैं, जहां सीनियर रेजिडेंट के सभी पद खाली पड़े हुए है. इसे देखते हुए 3 साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त का निर्णय किया गया.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः डीटीओ की जांच में बिना परमिट दौड़ते मिले सवारी वाहन, कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन मिला

पीजी डिग्री लिए चिकित्सक कर सकते है आवेदन
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी डिग्री लिए चिकित्सक आवेदन कर सकते हैं. इस 123 पद के लिए मांगे गए आवेदन में 31 पद सामान्य वर्ग, ईडब्लयूएस के लिए 9, एसटी के लिए 20, एससी के लिए 9, बीसी(1) के लिए 9, बीसी(2) के लिए 3 पद है. जबकि बैकलॉग में एसटी के लिए 21, एससी के लिए 12, बीसी(1) के लिए 5 और बीसी(2) के लिए 4 पद है.

इन विभागों में इतने पद के लिए आवेदन

विभागपद
मेडिसिन 9
साइकियाट्री2
पीडियाट्रिक5
स्किन2
सर्जरी6
पीडियाट्रिक सर्जरी 5
ऑर्थोपेडिक7
न्यूरो सर्जरी4
गायनी3
ईएनटी2
आई2
रेडियोलॉजी12
एनेस्थीसिया 11
लैबोरेट्री मेडिसिन1
टीबी एंड चेस्ट2
कार्डियोलॉजी6
रेडियोथेरेपी4
यूरोलॉजी 3
सीटीवीएस9
पीएमआर 3
नियोनेटोलॉजी 3
नेफ्रोलॉजी4
मेडिकल ऑनकोलॉजी4
सर्जिकल ओंकॉलजी4
न्यूरोलॉजी4
प्लास्टिक सर्जरी 4
कुल123 पद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.