ETV Bharat / state

सिविल सेवा परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थियों का भी बेहतर प्रदर्शन, हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार को मिला 55वां रैंक

सिविल सेवा परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. हजारीबाग के उत्कर्ष ने 55वां रैंक हासिल किया है जबकि देवघर से दो अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है.

upsc result
upsc result
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 12:17 PM IST

रांची: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है. टॉप फाइव में तीन लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं, झारखंड के हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार ने 55वां रैंक हासिल किया है. देवघर मधुपुर के शुभम मोहन 196 रैंक पर है. जबकि भावना कुमारी देवघर से हैं उनका रैंक 376 वां है.



देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ झारखंड के अभ्यर्थियों ने भी सिविल सेवा 2020 के परीक्षा में हिस्सा लिया था. इस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार की शाम संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस परीक्षा में शुभम कुमार ने टॉप किया है. सिविल सर्विसेज परीक्षा में जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार पास हुए हैं. जिसमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल है. बता दें कि आईएएस अधिकारी और 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी यूपीएससी की परीक्षा में पास हुई है. रीना डाबी ने 15वां रैंक हासिल किया है.


ये भी पढ़ें- UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया, शुभम कुमार ने किया टॉप

झारखंड के अभ्यर्थियों का बेहतर प्रदर्शन

झारखंड के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन भी इस परीक्षा में बेहतर रहा. हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार ने 55वें रैंक हासिल किया है. देवघर मधुपुर से शुभम मोहन का 196 रैंक है. देवघर की ही भावना कुमारी का रैंक 376वां है. जबकि चाईबासा के अभिनव कुमार गुप्ता ने 360वां रैंक हासिल किया है. दुमका शहरी क्षेत्र के रसिकपुर-दुधानी मार्ग में रहनेवाले तपेश्वर दास और गृहिणी सुजाता देवी के पुत्र दलजीत कुमार ने यूपीएससी दूसरी बार क्रैक किया है और उन्हें इस बार 114वां रैंक प्राप्त हुआ है.

झारखंड के सफल अभ्यर्थी

  • उत्कर्ष कुमार- 55वां रैंक
  • दलजीत कुमार- 114वां रैंक
  • शुभम मोहन- 196वां रैंक
  • अभिनव कुमार- 360वां रैंक
  • भावना कुमारी- 376वां रैंक

टॉप-5 में 3 लड़कियों ने बाजी मारी

1- शुभम कुमार
2- जागृति अवस्थी
3- अंकिता जैन
4- यश शुक्ला
5- ममता यादव

रांची: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है. टॉप फाइव में तीन लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं, झारखंड के हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार ने 55वां रैंक हासिल किया है. देवघर मधुपुर के शुभम मोहन 196 रैंक पर है. जबकि भावना कुमारी देवघर से हैं उनका रैंक 376 वां है.



देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ झारखंड के अभ्यर्थियों ने भी सिविल सेवा 2020 के परीक्षा में हिस्सा लिया था. इस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार की शाम संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस परीक्षा में शुभम कुमार ने टॉप किया है. सिविल सर्विसेज परीक्षा में जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार पास हुए हैं. जिसमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल है. बता दें कि आईएएस अधिकारी और 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी यूपीएससी की परीक्षा में पास हुई है. रीना डाबी ने 15वां रैंक हासिल किया है.


ये भी पढ़ें- UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया, शुभम कुमार ने किया टॉप

झारखंड के अभ्यर्थियों का बेहतर प्रदर्शन

झारखंड के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन भी इस परीक्षा में बेहतर रहा. हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार ने 55वें रैंक हासिल किया है. देवघर मधुपुर से शुभम मोहन का 196 रैंक है. देवघर की ही भावना कुमारी का रैंक 376वां है. जबकि चाईबासा के अभिनव कुमार गुप्ता ने 360वां रैंक हासिल किया है. दुमका शहरी क्षेत्र के रसिकपुर-दुधानी मार्ग में रहनेवाले तपेश्वर दास और गृहिणी सुजाता देवी के पुत्र दलजीत कुमार ने यूपीएससी दूसरी बार क्रैक किया है और उन्हें इस बार 114वां रैंक प्राप्त हुआ है.

झारखंड के सफल अभ्यर्थी

  • उत्कर्ष कुमार- 55वां रैंक
  • दलजीत कुमार- 114वां रैंक
  • शुभम मोहन- 196वां रैंक
  • अभिनव कुमार- 360वां रैंक
  • भावना कुमारी- 376वां रैंक

टॉप-5 में 3 लड़कियों ने बाजी मारी

1- शुभम कुमार
2- जागृति अवस्थी
3- अंकिता जैन
4- यश शुक्ला
5- ममता यादव

Last Updated : Sep 25, 2021, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.