ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर मचा घमासान, कांग्रेस ने बताया संवेदनहीन, झामुमो ने बताया नया स्क्रिप्ट - झारखंड मुक्ति मोर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के बाद राज्य की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. उन्होंने झारखंड के शिक्षा मंत्री सह आबकारी मंत्री जगरनाथ महतो के बीमार होने की मूल वजह शराब बिक्री में हुई गड़बड़ी को बताया है.

Babulal Marandi tweet Congress told insensitive
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 7:18 PM IST

रांची: वरिष्ठ भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के शिक्षा मंत्री सह आबकारी मंत्री जगरनाथ महतो के बीमार होने पर ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ कंपनी के शराब घोटाले के कारनामे के दबाव में रहने के कारण शिक्षा मंत्री बीमार पड़ गए हैं. जिस तरह से दिल्ली में शराब घोटाले के बाद स्थिति बनी है. उस प्रभाव को जगन्नाथ महतो झेल नहीं पाए और वह बीमार पड़ गए.

ये भी पढ़ें: Jagarnath Mahto Taken to Chennai: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बेहतर इलाज के लिए गए चेन्नई, पिछले कई दिनों से हैं बीमार

बाबूलाल मरांडी के इस ट्वीट के बाद बाद झारखंड की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस ने जहां इस पूरे मामले को संवेदनहीनता की पराकाष्ठा बताया है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे बाबूलाल मरांडी का नया स्क्रिप्ट कहा है.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल संवेदनहीन नेता है. इसलिए उनकी बातों को ज्यादा सीरियसली नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई बीमार चल रहा है तो उस पर इस तरह की टिप्पणी राजनीतिक मर्यादा के तहत ठीक नहीं है. जगन्नाथ महतो जी बेहतर इलाज के लिए चेन्नई गए हैं और वह ठीक हो करके लौटेंगे, लेकिन इस तरह की बातों को कहना निश्चित तौर पर राजनीति की मर्यादा के बाहर की बात है.

बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि क्योंकि बाबूलाल मरांडी की हर स्क्रिप्ट फ्लॉप ही रहती है, इसलिए उन्हें हर बार कोई न कोई नई स्क्रिप्ट लिखनी होती है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके का ट्वीट बाबूलाल मरांडी ने किया है वह उनकी नई स्क्रिप्ट है. लेकिन यह जगजाहिर है कि जीत हमेशा सत्य की होती है और सत्य ही जीतेगा.

छत्तीसगढ़ की कंपनी को झारखंड में शराब बेचने की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन 3 महीने पहले ही झारखंड सरकार ने उस कंपनी का अनुबंध रद्द कर दिया. बताया गया कि राजस्व की उगाही कम हुई थी. कंपनी ने 3500 करोड़ रुपए की कम उगाही की जिसके बाद से झारखंड की राजनीति में आबकारी का मुद्दा उठा हुआ है.

रांची: वरिष्ठ भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के शिक्षा मंत्री सह आबकारी मंत्री जगरनाथ महतो के बीमार होने पर ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ कंपनी के शराब घोटाले के कारनामे के दबाव में रहने के कारण शिक्षा मंत्री बीमार पड़ गए हैं. जिस तरह से दिल्ली में शराब घोटाले के बाद स्थिति बनी है. उस प्रभाव को जगन्नाथ महतो झेल नहीं पाए और वह बीमार पड़ गए.

ये भी पढ़ें: Jagarnath Mahto Taken to Chennai: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बेहतर इलाज के लिए गए चेन्नई, पिछले कई दिनों से हैं बीमार

बाबूलाल मरांडी के इस ट्वीट के बाद बाद झारखंड की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस ने जहां इस पूरे मामले को संवेदनहीनता की पराकाष्ठा बताया है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे बाबूलाल मरांडी का नया स्क्रिप्ट कहा है.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल संवेदनहीन नेता है. इसलिए उनकी बातों को ज्यादा सीरियसली नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई बीमार चल रहा है तो उस पर इस तरह की टिप्पणी राजनीतिक मर्यादा के तहत ठीक नहीं है. जगन्नाथ महतो जी बेहतर इलाज के लिए चेन्नई गए हैं और वह ठीक हो करके लौटेंगे, लेकिन इस तरह की बातों को कहना निश्चित तौर पर राजनीति की मर्यादा के बाहर की बात है.

बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि क्योंकि बाबूलाल मरांडी की हर स्क्रिप्ट फ्लॉप ही रहती है, इसलिए उन्हें हर बार कोई न कोई नई स्क्रिप्ट लिखनी होती है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके का ट्वीट बाबूलाल मरांडी ने किया है वह उनकी नई स्क्रिप्ट है. लेकिन यह जगजाहिर है कि जीत हमेशा सत्य की होती है और सत्य ही जीतेगा.

छत्तीसगढ़ की कंपनी को झारखंड में शराब बेचने की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन 3 महीने पहले ही झारखंड सरकार ने उस कंपनी का अनुबंध रद्द कर दिया. बताया गया कि राजस्व की उगाही कम हुई थी. कंपनी ने 3500 करोड़ रुपए की कम उगाही की जिसके बाद से झारखंड की राजनीति में आबकारी का मुद्दा उठा हुआ है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.