रांची: आरयू के प्रत्यक्ष प्रणाली के चुनाव के अंतिम समय में ही मामला गर्म हो गया. एसएस मेमोरियल कॉलेज के मतदान के दौरान कई बार 2 छात्र संगठन आमने-सामने हुए, लेकिन पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत तो कराया, लेकिन शाम तक मामले ने तूल पकड़ लिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल पर मतदान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कॉलेज के मेन गेट को जाम कर दिया.
कॉलेज गेट के सामने जमकर प्रदर्शन
रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के प्रत्यक्ष प्रणाली के मतदान के दौरान रांची के एसएस मेमोरियल कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच सुबह से ही नोक-झोंक हो रहा था, लेकिन यह मामला शाम होते-होते तूल पकड़ लिया और दोनों छात्र संगठनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. हालांकि अतिरिक्त पुलिस बल होने के कारण मामला सुलझा लिया गया. मतदान संपन्न होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-आर्मी ड्यूटी करने के बाद पहली बार धोनी लौटे रांची, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई सेल्फी
एसएस मेमोरियल में मतगणना
एबीवीपी ने एसएस मेमोरियल के प्रिंसिपल समसुल निहार पर मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उन्हें कॉलेज से बर्खास्त करने की मांग की. हालांकि वीसी रमेश कुमार पांडे की ओर से दूरभाष के माध्यम से एबीवीपी के छात्रों को समझाने के बाद और पुलिस प्रशासन की कढ़ाई के कारण मामला को सुलझाकर एबीवीपी के नेताओं को आश्वस्त कराया गया कि एसएस मेमोरियल में मतगणना सही तरीके से संपन्न कराई जाएगी. तब जाकर छात्र माने और अपना आंदोलन को समाप्त किया.
छात्र गुट आमने-सामने
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाया. एबीवीपी की मानें तो पुलिस की ओर से सिर्फ एबीवीपी को ही टारगेट किया गया और लाठीचार्ज भी किया गया. हालांकि सदर डीएसपी दीपक पांडे की माने तो 2 छात्र गुट आमने-सामने हो गए थे. उन्हें हटाने के लिए पुलिस की ओर बल प्रयोग किया गया था, लेकिन लाठीचार्ज नहीं किया गया है.