ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 52,620 संक्रमित, 482 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

रत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,809 मामले सामने आए और 1,133 मौतें हुईं. देश में कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,80,423 है जिसमें 8,83,697 सक्रिय मामले, 33,23,951 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 72,775 मौतें शामिल हैं. देश में कोरोना के आंकड़े 42.70 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9 लाख से ज्यादा हो गए हैंं. बता दें देशभर में कोरोना संक्रमण से 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 33.20 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:47 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 7:11 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 52,620 पहुंच गया है. इनमें कुल 37,550 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 482 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 1553 मरीज मिले, वहीं 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

11,33,454 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 11,33,454 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 71.36% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.91% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो2,3261,72116
चतरा9316184
देवघर1,5531,33713
धनबाद3,4242,83336
दुमका7455284
पूर्वी सिंहभूम9,0796101221
गढ़वा1,37211247
गिरिडीह2,40720459
गोड्डा9287933
गुमला10337192
हजारीबाग2254143719
जामताड़ा5153610
खूंटी9396552
कोडरमा1,759112517
लातेहार11007581
लोहरदगा7315783
पाकुड़5504471
पलामू1,9191,6157
रामगढ़2,322147012
रांची11,1387,37474
साहिबगंज9466279
सरायकेला1,5408815
सिमडेगा11349274
पश्चिमी सिंहभूम1,975147613
कुल52,62037,550482
Note: राज्य में अभी कुल 14,588 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 52,620 पहुंच गया है. इनमें कुल 37,550 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 482 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 1553 मरीज मिले, वहीं 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

11,33,454 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 11,33,454 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 71.36% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.91% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो2,3261,72116
चतरा9316184
देवघर1,5531,33713
धनबाद3,4242,83336
दुमका7455284
पूर्वी सिंहभूम9,0796101221
गढ़वा1,37211247
गिरिडीह2,40720459
गोड्डा9287933
गुमला10337192
हजारीबाग2254143719
जामताड़ा5153610
खूंटी9396552
कोडरमा1,759112517
लातेहार11007581
लोहरदगा7315783
पाकुड़5504471
पलामू1,9191,6157
रामगढ़2,322147012
रांची11,1387,37474
साहिबगंज9466279
सरायकेला1,5408815
सिमडेगा11349274
पश्चिमी सिंहभूम1,975147613
कुल52,62037,550482
Note: राज्य में अभी कुल 14,588 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 9, 2020, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.