ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का कहर, एक दिन में 967 नए मामले आए सामने, 278 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,23,291 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53,850 तक जा पहुंचा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 20,85,036 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

झारखंड में कोरोना का कहर
झारखंड में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 12:18 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. मंगलवार को 967 नए कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 26, 300 पहुंच गया है. इनमें कुल 16,566 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है.

50, 2973 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 50, 2973 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 62.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.04% हो गई है.

अंचल कार्यालय में कोरोना का प्रकोप

बता दें कि लातेहार जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जहां बरवाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हुए कोरोना जांच की रिपोर्ट में तीन प्रभारी पंचायत सेवकों के साथ-साथ अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 6 से अधिक प्रखंड सह अंचल के कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इधर, धनबाद में मंगलवार को 6 कोविड अस्पताल से 45 लोग स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो7124845
चतरा4833581
देवघर9707569
धनबाद1,8181,43525
दुमका2761650
पूर्वी सिंहभूम4,4582,194112
गढ़वा7836254
गिरिडीह1,21910516
गोड्डा6676023
गुमला6203722
हजारीबाग1,19483016
जामताड़ा2091470
खूंटी4402642
कोडरमा9096459
लातेहार6343500
लोहरदगा4243072
पाकुड़3933070
पलामू1,2237915
रामगढ़8425359
रांची5,2092,61443
साहिबगंज4772676
सरायकेला6713434
सिमडेगा8155334
पश्चिमी सिंहभूम8106989
कुल26,30016,566278
Note: राज्य में अभी कुल 9,456 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. मंगलवार को 967 नए कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 26, 300 पहुंच गया है. इनमें कुल 16,566 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है.

50, 2973 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 50, 2973 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 62.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.04% हो गई है.

अंचल कार्यालय में कोरोना का प्रकोप

बता दें कि लातेहार जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जहां बरवाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हुए कोरोना जांच की रिपोर्ट में तीन प्रभारी पंचायत सेवकों के साथ-साथ अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 6 से अधिक प्रखंड सह अंचल के कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इधर, धनबाद में मंगलवार को 6 कोविड अस्पताल से 45 लोग स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो7124845
चतरा4833581
देवघर9707569
धनबाद1,8181,43525
दुमका2761650
पूर्वी सिंहभूम4,4582,194112
गढ़वा7836254
गिरिडीह1,21910516
गोड्डा6676023
गुमला6203722
हजारीबाग1,19483016
जामताड़ा2091470
खूंटी4402642
कोडरमा9096459
लातेहार6343500
लोहरदगा4243072
पाकुड़3933070
पलामू1,2237915
रामगढ़8425359
रांची5,2092,61443
साहिबगंज4772676
सरायकेला6713434
सिमडेगा8155334
पश्चिमी सिंहभूम8106989
कुल26,30016,566278
Note: राज्य में अभी कुल 9,456 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 20, 2020, 12:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.