ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, एक दिन में आए 940 नए मामले, 335 की मौत

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 12:20 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 10:42 AM IST

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,975 मामले और 848 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,67,324 हो चुके हैं, जिनमें 24,04,585 ठीक हुए मामले और 58,390 मौतें शामिल हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 7,04,348 है.

झारखंड में कोरोना का प्रकोप
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. सोमवार को कुल 940 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 31,118 पहुंच गया है. इनमें कुल 21,025 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 335 लोगों की मौत हो चुकी है.

5,80,489 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 5,80,489लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 67.56% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.07% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो

1,004

6639
चतरा5304131
देवघर1,10499210
धनबाद2,5321,75027
दुमका3241932
पूर्वी सिंहभूम5,5813,072144
गढ़वा8,887306
गिरिडीह1,42412437
गोड्डा7026423
गुमला6604892
हजारीबाग1,30599419
जामताड़ा2781800
खूंटी5563362
कोडरमा1,02176911
लातेहार7395190
लोहरदगा4753702
पाकुड़4273310
पलामू1,3931,0155
रामगढ़10156449
रांची6,0973,47051
साहिबगंज5382987
सरायकेला7564434
सिमडेगा8647314
पश्चिमी सिंहभूम1,0987389
कुल31,11821,025335
Note: राज्य में अभी कुल 9,724 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. सोमवार को कुल 940 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 31,118 पहुंच गया है. इनमें कुल 21,025 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 335 लोगों की मौत हो चुकी है.

5,80,489 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 5,80,489लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 67.56% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.07% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो

1,004

6639
चतरा5304131
देवघर1,10499210
धनबाद2,5321,75027
दुमका3241932
पूर्वी सिंहभूम5,5813,072144
गढ़वा8,887306
गिरिडीह1,42412437
गोड्डा7026423
गुमला6604892
हजारीबाग1,30599419
जामताड़ा2781800
खूंटी5563362
कोडरमा1,02176911
लातेहार7395190
लोहरदगा4753702
पाकुड़4273310
पलामू1,3931,0155
रामगढ़10156449
रांची6,0973,47051
साहिबगंज5382987
सरायकेला7564434
सिमडेगा8647314
पश्चिमी सिंहभूम1,0987389
कुल31,11821,025335
Note: राज्य में अभी कुल 9,724 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 25, 2020, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.