रांची: छठी जेपीएससी नियुक्ति मामले को लेकर लगातार असफल अभ्यर्थियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इसी के मद्देजनर अभ्यर्थियों ने बिना अनुमति के ही राजधानी के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने राज्य सरकार और जेपीएससी के खिलाफ धरने पर बैठ गए. वहीं पुलिसकर्मियों ने उन्हें धरना देने की इजाजत नहीं दी और 10 मिनट के अंदर ही आंदोलन को समाप्त कराया.
ये भी पढ़ें: देवघर: कोरोना को लेकर इस बार नहीं लगा श्रावणी मेला, लोग घरों में रहकर करेंगे पूजा
इसी कड़ी में जेपीएससी के असफल अभ्यर्थियों ने बिना अनुमति के रांची के मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया था. पुलिसकर्मियों ने अनुमति का हवाला देते हुए इन्हें धरना स्थगित करने को कहा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें धरना स्थल से जाने को लेकर कड़े लहजे में आदेश भी दिया. मौके पर जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार जेपीएससी के अभ्यर्थियों को दबाने का काम कर रही है, लेकिन यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. आने वाले समय में जोरदार तरीके से जेपीएससी और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.