ETV Bharat / state

बिना अनुमति के जेपीएससी के असफल अभ्यर्थी दे रहे थे धरना, पुलिस ने हटाया - असफल अभ्यर्थियों ने किया आंदोलन

रांची में छठी जेपीएससी नियुक्ति मामले को लेकर लगातार असफल अभ्यर्थियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. अभ्यर्थी बिना अनुमति के ही राजधानी के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने राज्य सरकार और जेपीएससी के खिलाफ धरने पर बैठे थे, जिसे पुलिसकर्मियों ने 10 मिनट के अंदर ही आंदोलन को समाप्त कराया.

Unsuccessful candidates were protest against JPSC and state government without permission in ranchi
बिना अनुमति के असफल अभ्यर्थी जेपीएससी और राज्य सरकार के खिलाफ कर रहे थे आंदोलन
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:28 PM IST

रांची: छठी जेपीएससी नियुक्ति मामले को लेकर लगातार असफल अभ्यर्थियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इसी के मद्देजनर अभ्यर्थियों ने बिना अनुमति के ही राजधानी के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने राज्य सरकार और जेपीएससी के खिलाफ धरने पर बैठ गए. वहीं पुलिसकर्मियों ने उन्हें धरना देने की इजाजत नहीं दी और 10 मिनट के अंदर ही आंदोलन को समाप्त कराया.

देखें पूरी खबर
बता दें, छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा के अलावा इस परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार और नियुक्ति को लेकर भी अभ्यर्थियों में असंतोष है. असफल अभ्यर्थियों की ओर से लगातार इस मामले को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इससे पहले भी असफल अभ्यर्थियों ने बिरसा मुंडा के जन्म स्थली से पदयात्रा निकाली थी और मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था. साथ ही जेपीएससी कार्यालय के सामने आमरण अनशन भी किया था. अभ्यर्थियों की ओर से ये सारे आंदोलन जेपीएससी और हेमंत सरकार के खिलाफ किया गया था, लेकिन 326 सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दे दी है, जिसको लेकर असफल अभ्यर्थी हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर रहे है.

ये भी पढ़ें: देवघर: कोरोना को लेकर इस बार नहीं लगा श्रावणी मेला, लोग घरों में रहकर करेंगे पूजा

इसी कड़ी में जेपीएससी के असफल अभ्यर्थियों ने बिना अनुमति के रांची के मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया था. पुलिसकर्मियों ने अनुमति का हवाला देते हुए इन्हें धरना स्थगित करने को कहा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें धरना स्थल से जाने को लेकर कड़े लहजे में आदेश भी दिया. मौके पर जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार जेपीएससी के अभ्यर्थियों को दबाने का काम कर रही है, लेकिन यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. आने वाले समय में जोरदार तरीके से जेपीएससी और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

रांची: छठी जेपीएससी नियुक्ति मामले को लेकर लगातार असफल अभ्यर्थियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इसी के मद्देजनर अभ्यर्थियों ने बिना अनुमति के ही राजधानी के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने राज्य सरकार और जेपीएससी के खिलाफ धरने पर बैठ गए. वहीं पुलिसकर्मियों ने उन्हें धरना देने की इजाजत नहीं दी और 10 मिनट के अंदर ही आंदोलन को समाप्त कराया.

देखें पूरी खबर
बता दें, छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा के अलावा इस परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार और नियुक्ति को लेकर भी अभ्यर्थियों में असंतोष है. असफल अभ्यर्थियों की ओर से लगातार इस मामले को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इससे पहले भी असफल अभ्यर्थियों ने बिरसा मुंडा के जन्म स्थली से पदयात्रा निकाली थी और मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था. साथ ही जेपीएससी कार्यालय के सामने आमरण अनशन भी किया था. अभ्यर्थियों की ओर से ये सारे आंदोलन जेपीएससी और हेमंत सरकार के खिलाफ किया गया था, लेकिन 326 सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दे दी है, जिसको लेकर असफल अभ्यर्थी हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर रहे है.

ये भी पढ़ें: देवघर: कोरोना को लेकर इस बार नहीं लगा श्रावणी मेला, लोग घरों में रहकर करेंगे पूजा

इसी कड़ी में जेपीएससी के असफल अभ्यर्थियों ने बिना अनुमति के रांची के मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया था. पुलिसकर्मियों ने अनुमति का हवाला देते हुए इन्हें धरना स्थगित करने को कहा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें धरना स्थल से जाने को लेकर कड़े लहजे में आदेश भी दिया. मौके पर जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार जेपीएससी के अभ्यर्थियों को दबाने का काम कर रही है, लेकिन यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. आने वाले समय में जोरदार तरीके से जेपीएससी और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.