रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य में गुरुवार से ईपास की पाबंदियां समाप्त कर दी गई है. राज्य सरकार की तरफ से जिले में घरों से बाहर निकलने के लिए ईपास की अनिवार्यता को खत्म कर दी गई है, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं. राजधानी रांची में संक्रमण का आंकड़ा कम होता देख लोग अब घरों से बाहर निकलकर बाजार पहुंच रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के मुख्य चौराहा कोकर से लालपुर के बीच लगने वाले सब्जी बाजार हॉट और मछली बाजार का जायजा लिया, जहां लोग एहतियात के साथ बाजार पहुंचे थे और खरीदारी कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोग बेखौफ होकर बिना मास्क के घूमते नजर आए, जिन्हें ईटीवी भारत की टीम ने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए उन्हें मास्क पहनने का सुझाव दिया.
सरकार के फैसले की तारीफ
बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने बताया कि सरकार की तरफ से स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह की पाबंदियों में दी गई राहत सराहनीय कदम है, हम सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं. उन्होंने लोगों से सरकार के इस निर्णय का दुरुपयोग नहीं करने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील की. कोरोना काल से पहले कोकर और लालपुर के बीच में लगने वाले बाजार में लोग बेखौफ घूमते नजर आते थे, क्योंकि यहां पर लोगों की भीड़ काफी अधिक होती थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लोगों में कहीं ना कहीं डर देखा जा रहा है और इसीलिए लोग अभी भी सड़कों पर कम निकल रहे हैं.