रांची: शनिवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर राजधानी रांची पहुंचे. जहां भाजपा के कार्यकर्ता और युवा मोर्चा के लोगों ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि रांची आगमन के बाद आज धारा 370 और 35A हटाने को लेकर एक संगोष्ठी रखी गई है. जिसमें बताया जाएगा कि धारा 370 और 35A के हटाने से राष्ट्र को क्या लाभ है. वहीं, झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों और भाजपा के युवा मोर्चा के साथ बैठक करने की भी जानकारी पत्रकारों से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दी.