ETV Bharat / state

रांची: केंद्रीय खेल मंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक, कई मुद्दे पर हुई चर्चा - रांची में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक

रांची में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय खेल मंत्री ने बैठक की. इस बैठक में राज्य के खेल सचिव पूजा सिंघल खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने भी हिस्सा लिया. साथ ही झारखंड के खेल सचिव और निदेशक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. बैठक में कई मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई.

racnhi news
केंद्रीय खेल मंत्री
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:51 PM IST

रांची: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों के खेल पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन व्यवस्था के तहत खेल से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की है. झारखंड के खेल सचिव और निदेशक इस ऑनलाइन विमर्श में शामिल हुए.

racnhi news
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक.

संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा
केंद्रीय खेल मंत्री के इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक में राज्य के खेल सचिव पूजा सिंघल खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान खेलो इंडिया कार्यक्रम, फिट इंडिया मूवमेंट, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन के क्रियाकलापों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई.

खेलो इंडिया कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत वन स्टेट वन गेम सिद्धांत के अंतर्गत केंद्र सरकार राज्य को किसी एक खेल के लिए सॉफ्ट कॉन्ट्रैक्ट और प्रशिक्षण क्षमता निर्माण और ग्रास रूट डेवलपमेंट के लिए सहायता प्रदान करेगी. राज्य में संचालित किसी एक प्रशिक्षण केंद्रों को खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में व्यवस्थित किया जाएगा. राज्य सरकार की अनुशंसा पर प्रत्येक जिले में एक या दो केंद्रों को खेलो इंडिया सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये के अनुदान राशि दी जाएगी.


इसे भी पढे़ं-रांचीः कोरोना काल में आत्मनिर्भर हो रही हैं महिलाएं, संभाल रही हैं कई जिम्मेदारियां


25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
इसके साथ ही खेलो इंडिया के तहत प्रतिभा के विकास, ग्रासरूट्स प्रतिभा साबित कर चुके बच्चों की पहचान और शारीरिक शिक्षक और खेल प्रशिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए भी चर्चा की गई. खेल प्रशिक्षकों लिए अगस्त 2020 से 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा.

व्यक्तिगत प्रशिक्षण शिविर
मौके खेल सचिव और निदेशालय के निदेशक की तरफ से राज्य में खेल विभाग से जुड़ी परेशानियों और खिलाड़ियों के विकास को लेकर उन्हें जानकारी दी गई. सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन के बाद सितंबर 2020 के दूसरे सप्ताह से व्यक्तिगत प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

रांची: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों के खेल पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन व्यवस्था के तहत खेल से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की है. झारखंड के खेल सचिव और निदेशक इस ऑनलाइन विमर्श में शामिल हुए.

racnhi news
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक.

संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा
केंद्रीय खेल मंत्री के इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक में राज्य के खेल सचिव पूजा सिंघल खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान खेलो इंडिया कार्यक्रम, फिट इंडिया मूवमेंट, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन के क्रियाकलापों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई.

खेलो इंडिया कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत वन स्टेट वन गेम सिद्धांत के अंतर्गत केंद्र सरकार राज्य को किसी एक खेल के लिए सॉफ्ट कॉन्ट्रैक्ट और प्रशिक्षण क्षमता निर्माण और ग्रास रूट डेवलपमेंट के लिए सहायता प्रदान करेगी. राज्य में संचालित किसी एक प्रशिक्षण केंद्रों को खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में व्यवस्थित किया जाएगा. राज्य सरकार की अनुशंसा पर प्रत्येक जिले में एक या दो केंद्रों को खेलो इंडिया सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये के अनुदान राशि दी जाएगी.


इसे भी पढे़ं-रांचीः कोरोना काल में आत्मनिर्भर हो रही हैं महिलाएं, संभाल रही हैं कई जिम्मेदारियां


25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
इसके साथ ही खेलो इंडिया के तहत प्रतिभा के विकास, ग्रासरूट्स प्रतिभा साबित कर चुके बच्चों की पहचान और शारीरिक शिक्षक और खेल प्रशिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए भी चर्चा की गई. खेल प्रशिक्षकों लिए अगस्त 2020 से 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा.

व्यक्तिगत प्रशिक्षण शिविर
मौके खेल सचिव और निदेशालय के निदेशक की तरफ से राज्य में खेल विभाग से जुड़ी परेशानियों और खिलाड़ियों के विकास को लेकर उन्हें जानकारी दी गई. सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन के बाद सितंबर 2020 के दूसरे सप्ताह से व्यक्तिगत प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.