रांचीः एक दिवसीय रांची दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को दावा किया कि केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार आदिवासियों के हित के लिए काम कर रही है. जावड़ेकर ने कहा राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार ने पिछले 5 सालों में 43 हजार वन अधिकार पट्टा आदिवासियों को दिया है.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राज्य में गठन से लेकर 2014 तक आदिवासियों को महज 18 हजार वनों के पट्टे दिए गए. वहीं, चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश में अपने 65 प्लस सीटों पर जीत का लक्ष्य हर हाल में हासिल करेगी.
विकास बनाम भ्रष्टाचार का होगा चुनाव
जावड़ेकर ने कहा कि मौजूदा चुनाव विकास बनाम भ्रष्टाचार को लेकर होगा. मौजूदा राज्य सरकार विकास करने वाली है, जबकि इससे पहले कि सरकारें भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त रही हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड के लोगों ने देखा है कि राज्य में पहले लूट करने वाली सरकार थी. डबल इंजन की सरकार झारखंड की फिजा को बदल रही है.
ये भी पढ़ें-JVM ने 34 स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट, जमशेदपुर में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में बाबूलाल होंगे शामिल
आदिवासियों के अधिकार पर नहीं आएगी आंच
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने काफी समय से लंबित कूटको बांध परियोजना को लेकर कहा कि परियोजना के शुरू होने से अब डाल्टेनगंज, लातेहार, गढ़वा और पलामू जैसे इलाकों में वाटर टेबल ऊपर आ जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने एक ऐसा ड्राफ्ट तैयार कर दिया था. जिसकी वजह से आदिवासियों के अधिकार पर संकट हो रहा था, लेकिन सरकार ने अधिकारियों के उस ड्राफ्ट को वापस ले लिया है.
सरयू राय मामले पर झाड़ा पल्ला
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय चुनाव में उतरने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अभी नाम वापसी की तारीख बाकी है. इस विषय पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. भ्रष्टाचार के आरोपी भानु प्रताप शाही को टिकट दिए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि सरकारों के बीच तुलना की बातें है. इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कह सकते.
रांची पहुंचने के बाद जावड़ेकर ने बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में बकायदा प्रदेश की मीडिया कमेटी के सदस्यों के साथ इंटरेक्शन किया. इसके साथ ही उन्हें कुछ दिशा निर्देश के लिए उनके साथ राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख भी मौजूद थे.