रांचीः शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद उन्होंने 30 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जीत को निश्चित बताया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के कारण केंद्र और राज्य सरकार के काम के आधार पर जनता बीजेपी को भारी मतों से जीत दिलाएगी.
स्थाई सरकार ने किया विकास
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई ने झारखंड का गठन किया, इसके बाद लगभग 14 सालों तक राज्य का जिस प्रकार विकास होना चाहिए था, उस हिसाब से विकास नहीं हो सका, लेकिन 2014 के बाद रघुवर सरकार ने राज्य में विकास को गति दी है. आने वाले समय में जनता हमें विकास के लिए और भी मौका देगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह झारखंड की जनता ने 2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर विकास करने का मौका दिया था, उसी प्रकार पूरा भरोसा है कि 2019 के चुनाव में भी झारखंड की जनता पूर्ण बहुमत देकर जीत दिलाएगी.
ये भी पढ़ें-नंद किशोर यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- 'ठगबंधन' का अलग-अलग मैनिफेस्टो लोगों को कर रहा गुमराह
आजसू से संबंध बना रहेगा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बातचीत के दौरान आने वाले दिनों में आजसू समर्थित सरकार बनाने के सवाल से बचते दिखें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा अकेले अपने दम पर सरकार बनाएगी, लेकिन आजसू पुराना साथी है और आगे भी सुदेश महतो और आजसू से संबंध बना रहेगा.