ETV Bharat / state

रांची में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ऐसा क्या कहा हंस पड़े लोग, आप भी सुनिए दिया बयान

सोमवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात की. पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री के बयान पर सभी हंस पड़े. उन्होंने कहा कि यहां ईडी की कार्रवाई हो रही है तो सत्ताधारी दल उल्टे भाजपा पर आरोप लगा रही है.

union-minister-ashwini-choubey-in-ranchi
रांची
author img

By

Published : May 9, 2022, 10:46 PM IST

Updated : May 9, 2022, 10:58 PM IST

रांची: भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे देर शाम रांची पहुंचे. जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कुछ ऐसा कहा जिस पर वहां मौजूद लोग हंसने को विवश हो गए.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जिस प्रकार से विपक्ष हर बात में भाजपा के ऊपर आरोप गढ़ती है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर विपक्ष के घर कोई बच्चा पैदा ले तो उसमें भी वह भाजपा का ही नाम ले लेगी. रांची में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूजा सिंघल के घर में जिस तरह से ईडी की छापेमारी हो रही है उसमें भी झारखंड की सत्तापक्ष पार्टी भाजपा पर आरोप लगा रही है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

उन्होंने बताया कि झारखंड के साथ कभी भी केंद्र सरकार ने सौतेला व्यवहार नहीं किया है. कोरोना काल में भी झारखंड को स्पेशल पैकेज दिया जा रहा था, जिसका प्रमाण मैं खुद हूं क्योंकि उस समय स्वास्थ्य मंत्रालय मेरे पास ही था. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है इसीलिए वह सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रही है. लेकिन वह यह नहीं समझ रही है कि उन्होंने जैसा कर्म किया है उसका फल उन्हें मिल रहा है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के इस बयान को लेकर विपक्ष अब क्या जवाब देती है यह देखने वाली बात होगी. लेकिन केंद्रीय मंत्री के बयान को सुनने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि मंत्री का बयान में कहीं ना कहीं अमर्यादित भाषा जरूर देखने को मिल रही है.

रांची: भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे देर शाम रांची पहुंचे. जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कुछ ऐसा कहा जिस पर वहां मौजूद लोग हंसने को विवश हो गए.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जिस प्रकार से विपक्ष हर बात में भाजपा के ऊपर आरोप गढ़ती है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर विपक्ष के घर कोई बच्चा पैदा ले तो उसमें भी वह भाजपा का ही नाम ले लेगी. रांची में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूजा सिंघल के घर में जिस तरह से ईडी की छापेमारी हो रही है उसमें भी झारखंड की सत्तापक्ष पार्टी भाजपा पर आरोप लगा रही है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

उन्होंने बताया कि झारखंड के साथ कभी भी केंद्र सरकार ने सौतेला व्यवहार नहीं किया है. कोरोना काल में भी झारखंड को स्पेशल पैकेज दिया जा रहा था, जिसका प्रमाण मैं खुद हूं क्योंकि उस समय स्वास्थ्य मंत्रालय मेरे पास ही था. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है इसीलिए वह सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रही है. लेकिन वह यह नहीं समझ रही है कि उन्होंने जैसा कर्म किया है उसका फल उन्हें मिल रहा है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के इस बयान को लेकर विपक्ष अब क्या जवाब देती है यह देखने वाली बात होगी. लेकिन केंद्रीय मंत्री के बयान को सुनने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि मंत्री का बयान में कहीं ना कहीं अमर्यादित भाषा जरूर देखने को मिल रही है.

Last Updated : May 9, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.