रांची: जिला के मांडर में मंगलवार से दो दिवसीय पारंपरिक ऐतिहासिक पड़हा जतरा समारोह मुड़मा (Murma mela at Mandar Ranchi) का शुभारंभ हुआ है. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया (Arjun Munda inaugurated Murma mela). इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी थे. इस अवसर पर मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की और वर्तमान मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें: पड़हा जतरा का आयोजन, लकड़ी के बने हाथी, घोड़ा, शेर में निकाली गयी शोभायात्रा
12 अक्टूबर को सीएम होंगे शामिल: बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन भी इसमें शामिल होंगे. पिछले दो सालों तक कोरोना के कारण इस समारोह पर पाबंदी लगी थी. इसलिए माना जा रहा है कि इस बार लग रहे जतरा में भारी भीड़ उमड़गी. इस साल यह जतरा 11 और 12 अक्टूबर को लग रहा. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. मुड़मा जतरा को देखते हुए, मांडर पहुंचने के लिए यातायात को भी दुरुस्त रखने की तैयारी की गई है. वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था के लिए भी प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है.
मांडर में मुड़मा मेला का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन - Jharkhand News
मांडर में लगने वाले ऐतिहासिक मुड़मा जतरा (Murma mela at Mandar Ranchi) का शुभारंभ हो गया है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसका उद्घाटन किया (Arjun Munda inaugurated Murma mela). बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन भी जतरा में शामिल होंगे.
रांची: जिला के मांडर में मंगलवार से दो दिवसीय पारंपरिक ऐतिहासिक पड़हा जतरा समारोह मुड़मा (Murma mela at Mandar Ranchi) का शुभारंभ हुआ है. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया (Arjun Munda inaugurated Murma mela). इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी थे. इस अवसर पर मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की और वर्तमान मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें: पड़हा जतरा का आयोजन, लकड़ी के बने हाथी, घोड़ा, शेर में निकाली गयी शोभायात्रा
12 अक्टूबर को सीएम होंगे शामिल: बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन भी इसमें शामिल होंगे. पिछले दो सालों तक कोरोना के कारण इस समारोह पर पाबंदी लगी थी. इसलिए माना जा रहा है कि इस बार लग रहे जतरा में भारी भीड़ उमड़गी. इस साल यह जतरा 11 और 12 अक्टूबर को लग रहा. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. मुड़मा जतरा को देखते हुए, मांडर पहुंचने के लिए यातायात को भी दुरुस्त रखने की तैयारी की गई है. वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था के लिए भी प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है.