रांची: केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर बीजेपी सेवा दिवस मना रही है. इसी कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को बुंडू मानसरोवर होटल पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की उपलब्धियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.
ये भी पढ़ें- खूंटी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, मरीजों को 24 घंटे मिलेगी सेवा
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा 2019 में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने प्रचंड बहुमत दिया था. अब 2 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी इसे सेवा दिवस के रूप में मना रही है और विभिन्न इलाकों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कई गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कई गांव में किट का वितरण किया गया कहीं सैनिटाइजर, मास्क और साबुन का वितरण किया गया. सेवा के कई कार्य पंचायत स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है.
पुल का निर्माण राज्य सरकार की जिम्मेवारी
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुन मुंडा ने यास चक्रवात में ध्वस्त हराडीह बूढ़ाडीह पुल के सवाल पर कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि वह पुल निर्माण करने वाले संवेदक इंजीनियर से सवाल करे कि पुल का डिजाइन किसने किया है. किसने पास किया है, यह सब देखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. आज लोगों में गुणवत्ता को लेकर जो सवाल खड़ा हो रहा है उसे राज्य सरकार दूर करे और कहे कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. साथ उन्होंने संबंधित संवेदक और इंजीनियरों को दंडित करने की मांग की.
वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाया गया
उन्होंने राजनीति दलों पर वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया और कहा कि वैक्सीन लेने से प्रतिकूल असर पड़ेगा ऐसी भ्रांति फैलाने की कोशिश गई. जबकि 2020 में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया और हमारे देश के वैज्ञानिक ने वैक्सीन तैयार की और वैश्विक तरीके से सहयोग लेकर कोविशिल्ड वैक्सीन का भी ट्रायल भी किया.
जिसके बाद देश में इसका उत्पादन शुरू हुआ. उस समय लोगों ने कई तरह की आलोचना की और ये कहा गया की ये वैक्सीन लोगों के लिए सही नहीं है. अर्जुन मुंडा ने कहा इस तरह की गलतफहमियों से लोगों का नुकसान किया गया. उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की और कहा वायरस से बचाव का एक मात्र उपाय है.