ETV Bharat / state

सेवा दिवस पर बुंडू पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर बीजेपी सेवा दिवस मना रही है. इसी कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रांची के बुंडू पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र सरकार की दो साल की उपलब्धियों की चर्चा की, साथ ही कई स्थानीय मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को भी निशाने पर लिया.

author img

By

Published : May 31, 2021, 10:18 AM IST

Updated : May 31, 2021, 11:00 AM IST

Union Minister Arjun Munda
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

रांची: केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर बीजेपी सेवा दिवस मना रही है. इसी कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को बुंडू मानसरोवर होटल पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की उपलब्धियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- खूंटी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, मरीजों को 24 घंटे मिलेगी सेवा
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा 2019 में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने प्रचंड बहुमत दिया था. अब 2 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी इसे सेवा दिवस के रूप में मना रही है और विभिन्न इलाकों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कई गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कई गांव में किट का वितरण किया गया कहीं सैनिटाइजर, मास्क और साबुन का वितरण किया गया. सेवा के कई कार्य पंचायत स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है.

पुल का निर्माण राज्य सरकार की जिम्मेवारी

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुन मुंडा ने यास चक्रवात में ध्वस्त हराडीह बूढ़ाडीह पुल के सवाल पर कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि वह पुल निर्माण करने वाले संवेदक इंजीनियर से सवाल करे कि पुल का डिजाइन किसने किया है. किसने पास किया है, यह सब देखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. आज लोगों में गुणवत्ता को लेकर जो सवाल खड़ा हो रहा है उसे राज्य सरकार दूर करे और कहे कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. साथ उन्होंने संबंधित संवेदक और इंजीनियरों को दंडित करने की मांग की.

पुल का रखरखाव राज्य सरकार की जिम्मेवारी: अर्जुन मुंडा
वैश्विक महामारी में हो सभी का योगदान उन्कोहोंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर वैक्सीन मामले में राज्य और केंद्र सरकार के बीच चल रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मसले को लेकर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह वैश्विक महामारी है इसमें हर आदमी का योगदान होना चाहिए. हम सब भी लगे हुए हैं और सांसदों की जो राशि है वह पीएम केयर्स फंड के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी गई है. पीएम केयर्स फंड से जिलास्तरीय सदर अस्पतालों में आधारभूत संरचना एवम वेंटिलेटर व्यवस्था करने के लिए दी गयी थी. इस राशि का बेहतर उपयोग कैसे हो इसके लिए राज्य सरकार की इच्छाशक्ति होनी चाहिए. लेकिन इसका भी अभाव दिख रहा है. आज भी सदर अस्पतालों में आधारभूत संरचनाएं खड़ी नहीं हो पाई है. वैक्सीन पर नहीं हो राजनीतिविदेशों से वैक्सीन मंगाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सारी चीजें राजनीतिक मुद्दे के रूप में नहीं होना चाहिए. और यदि इन सब बातों को राजनीतिक मुद्दे के रूप में लिया जाएगा तो इससे लोगों को बहुत कठिनाई होगी जो वैक्सीन दिया जा रहा है वह सही ढंग से उपयोग में आए वह नुकसान ना हो वह बर्बाद ना हो इसके लिए जो अभियान होना चाहिए और वह राज्य सरकार को देखना चाहिए.
वैक्सीन पर नहीं हो राजनीति: अर्जुन मुंडा

वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाया गया

उन्होंने राजनीति दलों पर वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया और कहा कि वैक्सीन लेने से प्रतिकूल असर पड़ेगा ऐसी भ्रांति फैलाने की कोशिश गई. जबकि 2020 में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया और हमारे देश के वैज्ञानिक ने वैक्सीन तैयार की और वैश्विक तरीके से सहयोग लेकर कोविशिल्ड वैक्सीन का भी ट्रायल भी किया.

जिसके बाद देश में इसका उत्पादन शुरू हुआ. उस समय लोगों ने कई तरह की आलोचना की और ये कहा गया की ये वैक्सीन लोगों के लिए सही नहीं है. अर्जुन मुंडा ने कहा इस तरह की गलतफहमियों से लोगों का नुकसान किया गया. उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की और कहा वायरस से बचाव का एक मात्र उपाय है.

वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाया गया: अर्जुन मुंडा

रांची: केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर बीजेपी सेवा दिवस मना रही है. इसी कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को बुंडू मानसरोवर होटल पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की उपलब्धियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.

ये भी पढ़ें- खूंटी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, मरीजों को 24 घंटे मिलेगी सेवा
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा 2019 में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने प्रचंड बहुमत दिया था. अब 2 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी इसे सेवा दिवस के रूप में मना रही है और विभिन्न इलाकों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कई गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कई गांव में किट का वितरण किया गया कहीं सैनिटाइजर, मास्क और साबुन का वितरण किया गया. सेवा के कई कार्य पंचायत स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है.

पुल का निर्माण राज्य सरकार की जिम्मेवारी

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुन मुंडा ने यास चक्रवात में ध्वस्त हराडीह बूढ़ाडीह पुल के सवाल पर कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि वह पुल निर्माण करने वाले संवेदक इंजीनियर से सवाल करे कि पुल का डिजाइन किसने किया है. किसने पास किया है, यह सब देखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. आज लोगों में गुणवत्ता को लेकर जो सवाल खड़ा हो रहा है उसे राज्य सरकार दूर करे और कहे कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. साथ उन्होंने संबंधित संवेदक और इंजीनियरों को दंडित करने की मांग की.

पुल का रखरखाव राज्य सरकार की जिम्मेवारी: अर्जुन मुंडा
वैश्विक महामारी में हो सभी का योगदान उन्कोहोंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर वैक्सीन मामले में राज्य और केंद्र सरकार के बीच चल रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मसले को लेकर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह वैश्विक महामारी है इसमें हर आदमी का योगदान होना चाहिए. हम सब भी लगे हुए हैं और सांसदों की जो राशि है वह पीएम केयर्स फंड के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी गई है. पीएम केयर्स फंड से जिलास्तरीय सदर अस्पतालों में आधारभूत संरचना एवम वेंटिलेटर व्यवस्था करने के लिए दी गयी थी. इस राशि का बेहतर उपयोग कैसे हो इसके लिए राज्य सरकार की इच्छाशक्ति होनी चाहिए. लेकिन इसका भी अभाव दिख रहा है. आज भी सदर अस्पतालों में आधारभूत संरचनाएं खड़ी नहीं हो पाई है. वैक्सीन पर नहीं हो राजनीतिविदेशों से वैक्सीन मंगाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सारी चीजें राजनीतिक मुद्दे के रूप में नहीं होना चाहिए. और यदि इन सब बातों को राजनीतिक मुद्दे के रूप में लिया जाएगा तो इससे लोगों को बहुत कठिनाई होगी जो वैक्सीन दिया जा रहा है वह सही ढंग से उपयोग में आए वह नुकसान ना हो वह बर्बाद ना हो इसके लिए जो अभियान होना चाहिए और वह राज्य सरकार को देखना चाहिए.
वैक्सीन पर नहीं हो राजनीति: अर्जुन मुंडा

वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाया गया

उन्होंने राजनीति दलों पर वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया और कहा कि वैक्सीन लेने से प्रतिकूल असर पड़ेगा ऐसी भ्रांति फैलाने की कोशिश गई. जबकि 2020 में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया और हमारे देश के वैज्ञानिक ने वैक्सीन तैयार की और वैश्विक तरीके से सहयोग लेकर कोविशिल्ड वैक्सीन का भी ट्रायल भी किया.

जिसके बाद देश में इसका उत्पादन शुरू हुआ. उस समय लोगों ने कई तरह की आलोचना की और ये कहा गया की ये वैक्सीन लोगों के लिए सही नहीं है. अर्जुन मुंडा ने कहा इस तरह की गलतफहमियों से लोगों का नुकसान किया गया. उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की और कहा वायरस से बचाव का एक मात्र उपाय है.

वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाया गया: अर्जुन मुंडा
Last Updated : May 31, 2021, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.