रांची: आबादी के लिहाज से सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में चुनावी अभियान की बात हो तो रैली अहम होती है. रैली के जरिए बड़े जनसमूह के दिलो-दिमाग को प्रभावित किया जा सकता है. लेकिन, कोरोना के दौर में भीड़ जुटने से संक्रमण का खतरा है इसलिए अब राजनीतिक पार्टियां डिजिटल या वर्चुअल रैली का रुख कर रही हैं. फेसबुक लाइव , यूट्यूब और जूम मीटिंग्स जैसे सोशल मीडिया इस्तेमाल से कार्यकर्ताओं से जुड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: डॉ मंजू गाड़ी को बनाया गया रिम्स का नया प्रभारी निदेशक
झारखंड में भी बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं और लोगों तक पहुंचने के लिए लगातार वर्चुअल रैली का सहारा ले रही है. वर्चुअल रैली के जरिए नेता अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करते हैं. मध्यप्रदेश में भी आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया. इसी क्रम में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी गुरुवार को झारखंड जनसंवाद वर्चुअल रैली के तहत खिजरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों से बात की. ये जानकारी मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.